लखनऊ (ब्यूरो)। शहीदपथ अयोध्या मार्ग, सुल्तानपुर मार्ग, रायबरेली मार्ग व कानपुर मार्ग को जोडऩे वाला प्रमुख मार्ग है। सबसे ज्यादा गाडिय़ां भी इसी मार्ग पर दौड़ती हैं। हैरानी की बात है कि शहीदपथ पर कैमरा की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले एक साल में ऐसे कई एक्सीडेंट के केस आए हैं, जो आजतक सुलझे नहीं हंै। ऐसे में पुलिस से लेकर प्रशासन तक यहां पर कैमरा लगवाने की कवायद में जुटा हुआ है। यहां अबतक आठ कैमरे लगाए जा चुके हैं, जबकि 58 कैमरे लगना बाकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैमर लगवाने को लेकर स्मार्ट सिटी की तरफ से ब्लूपिं्रट तैयार किया गया है।

रोड के दोनों साइड 33-33 कैमरे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों हुई मीटिंग में तय हुआ है कि यहां 66 कैमरे लगाए जाने हैं। शहीदपथ के दोनों ओर 33-33 कैमरे लगाने के लिए प्वाइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैं। अलग-अलग प्वाइंट्स पर आठ कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरे इंट्रीगेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े जाएंगे। इन कैमरों के लगने के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनी रहेगी।

अगले महीने तक संभावना
करीब 22 किलोमीटर के इस रूट पर शहीदपथ पर चढऩे और उतरने वाले प्वाइंट्स के अलावा सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स व रोड के स्थान को चिन्हित किया गया है। इन सभी जगहों पर जल्द ही स्मार्ट सिटी की तरफ से हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए करीब दो करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। अगले महीने जनवरी से शहीदपथ कैमरों की जद में रहेगा।

इसलिए लिया गया फैसला
शहीदपथ पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। हादसों के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर पाती थी। जिसे देखते हुए कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है। जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कैमरा लगने के बाद पुलिस का काफी राहत मिलेगी।

इन कुछ मुख्य प्वाइंट्स के नाम
- विजयीपुर अंडरपास दोनों तरफ
- रेडियसकट व समिटकट दोनों तरफ
- सिनेपालिस अंडरपास के दोनों तरफ
- कमता चौराहा दोनों तरफ
- उतरेटिया पुल शहीदपथ से उतरने वाला रैम्प
- चिरैयाबाग शहीदपथ चढऩे वाला मार्ग
- सेक्टर-7 के सामने शहीदपथ पर चढऩे वाला मार्ग
- एमिटि इंटरनेशनल स्कूल के सामने
- अमृता विद्यालय शहीदपथ से उतरने वाला न्यू रैम्प
- बीबीयू अंडरपास दोनों तरफ
- औरंगाबाद अंडरपास दोनों तरफ
- लक्ष्य प्लाजा के सामने उतरने वाला रैम्प
- कमता से अहिमामऊ जाने के लिए

राजधानी में कहां कितने कैमरे
जोन कैमरा
पूर्वा 4525
पश्चिमी 5223
उत्तरी 4365
दक्षिणी 5304
मध्य 4670
कुल 24087