लखनऊ (ब्यूरो)। महानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शोएब ने सौरभ बनकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। जब युवती को मालूम पड़ा कि वह सौरभ नहीं बल्कि शोएब है, तो उसने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सौरभ बन कर आरोपी ने कई बार दुराचार किया और वीडियो रिकार्ड कर लिया। हकीकत सामने आन पर विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा।

शादी का दिया झांसा

महानगर निवासी 23 वर्षीय युवती के अनुसार, छह साल पहले सौरभ नाम के युवक से पहचान हुई। जो दोस्ती में बदल गई। नवंबर 2019 में घर पर कोई नहीं था। तभी सौरभ आ गया। जो साथ में कोल्ड ड्रिंक लाया था। जिसे पीते ही युवती बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ दुराचार किया। जिसका वीडियो भी मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। होश आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी जल्द शादी करने की बात कहने लगा।

फोन कॉल से खुला शोएब का राज

पीड़ि़ता के मुताबिक, कुछ दिन पहले शोएब घर आया था। वह बाथरूम गया हुआ था। तभी उसके मोबाइल पर कॉल आई। फोन युवती ने उठा लिया। जिस पर कॉल करने वाले ने पूछा कि शोएब हैं क्या? युवती ने कहा कि यह सौरभ का नंबर है। इस पर कॉल करने वाले शख्स ने शोएब की हकीकत बताना शुरू कर दी। बाथरूम से बाहर आने पर शोएब युवती के हाथ में अपना मोबाइल देख बिफर पड़ा। युवती के सवाल करने पर मारपीट करते हुए भाग निकला। इसके बाद फोन कर कहा कि तुम्हारी वीडियो मेरे पास है। कहीं पर शिकायत करी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।

परिवार को मार दूंगा

सौरभ बने शोएब के डर से युवती ने परिवार को कुछ नहीं बताया। इससे आरोपी को शह मिली। वह फोन कर युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर परिवार को नुकसान पहुंचान की धमकी दी, जिससे युवती काफी डर गई। पीड़िता के मुताबिक,घर आने के दौरान कई बार सौरभ ने सादे कागज पर हस्ताक्षर भी लिए थे। वहीं, इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुराचार, धमकी देने, एससीएसटी एक्ट और यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी शोएब की तलाश में छापेमारी की जा रही है।