-जरा सी जल्दबाजी वाहन सवारों पर पड़ रही भारी

-शहर के कई प्रमुख मार्गो में रॉग साइट के चलते हो रहे हादसे

LUCKNOW:

ट्रैफिक नियमों का पालन न करके शार्टकट से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंचने की आदत, कई बार जानलेवा बन जाती है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लखनवाइट्स खुलेआम रॉन्ग साइड गाड़ी चलाते हैं, गलत जगह से गाड़ी मोड़ते हैं और अपनी जिंदगी जोखिम में डालते हैं। ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक एक्सीडेंट रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के कारण होते हैं और सर्वाधिक मौतें भी इसी कारण होती हैं।

जुर्माना भरते हैं लेकिन सुधरते नहीं

हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक डिपार्टमेंट ऐसे लोगों का चालान करता है लेकिन ये लोग 500 रुपए जुर्माना भरने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। जबकि विदेशों में ऐसे लोगों से कई गुना ज्यादा चालान लिया जाता है और दोबारा नियम तोड़ने पर और भी सख्त सजा उन्हें दी जाती है।

कम हो जाएं हादसे

शहर को जाम मुक्त और एक्सीडेंट के आंकड़े को कम करना ही ट्रैफिक विभाग और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का मुख्य उद्देश्य है। हमारा संकल्प है कि रोड हादसे में न केवल कमी लाई जाए बल्कि इससे होने वाली मौतों को भी कम किया जाए। यूपी में 2019 के आंकड़े बताते हैं कि 42536 रोड एक्सीडेंट में 22251 लोगों की मौत हुई थी और 22685 लोग घायल हुए थे।

भर रहे दोगुना जुर्माना

वर्ष 2019 के आंकड़े बताते हैं कि 42,536 रोड एक्सीडेंट में 22,251 लोगों की मौत हुई थी जबकि 22,685 लोग घायल हुए थे। वर्ष 2018 में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते 78 करोड़ रुपए शमन शुल्क वसूला गया जो 2019 में बढ़कर दोगुना यानि 154 करोड़ रुपए हो गया। सबसे ज्यादा एक्सीडेंट ओवर स्पीड की वजह से हो रहे हैं। 802 सड़क हादसे लखनऊ में हुए, जिसमें 358 लोगों की मौत हुई।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट में फोर्स

पद संख्या

डीसीपी 01

एडीसीपी 01

एसीपी 02

टीआई 10

टीएसआई 58

ट्रैफिक सिपाही 485

2019 और 2020 में मंथ वाइज चालान

मंथ 2019 में चालान 2020 में चालान

जनवरी 4,600 40,930

फरवरी 30,299 40,760

मार्च 21,446 57,188

अप्रैल 21,518 41,394

मई 17,953 44,100

जून 55,205 77,289

जुलाई 41,560 1,00,576

अगस्त 36,331 79,616

सितंबर 23,653 93,308

अक्टूबर 25,789 72,677

नवंबर 34,715 65,220

ई चालान से वसूला गया शमन शुल्क (रुपये में)

मंथ 2019 2020

जनवरी 5,29,875 43,26,500

फरवरी 44,48,700 81,08,680

मार्च 49,58,300 67,59,130

अप्रैल 45,67,250 12,61,500

मई 22,19,750 45,39,825

जून 37,56,210 1,21,46,300

जुलाई 79,04,760 1,74,42,710

अगस्त 1,07,10,400 1,71,58,360

सितंबर 1,03,02,400 1,99,02,690

अक्टूबर 75,43,150 1,67,94,100

नवंबर 1,26,61,712 1,32,01,750

विदेश में काफी सख्त हैं नियम

- अबूधाबी में नशे में गाड़ी चलाने पर एक व्यक्ति को 80 कोड़े मारने की सजा दी गई।

- ईरान में तेज गाड़ी चलाने पर एक साल की मिलती है सजा।

- ताइवान में नशे में गाड़ी चलाने पर 2 साल की सजा और करीब 4 लाख 82 हजार रुपए जुर्माना लगता है। यहां नशे में ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट पर 10 साल की सजा मिलती है।

- नीदरलैंड में अधिक स्पीड पर गाड़ी चलाने पर गाड़ी जब्त कर ली जाती है।

- फिनलैंड में एक व्यक्ति पर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर करीब 4 करोड़ 37 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

- ब्रिटेन में तेज गति से गाड़ी चलाने पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं गलत लेन में गाड़ी चलाने पर एक हजार पाउंड की पेनॉल्टी लगाई जाती है।

इस साल अब तक 802 सड़क हादसे लखनऊ में हुए, जिसमें 358 लोगों की मौत हुई। उनका दावा है कि यह आंकड़े पिछले साल के मुकाबले कम हैं।

ख्याति गर्ग, डीसीपी ट्रैफिक