- नोटिस वाले अस्पतालों को सीएमओ ने दिया निर्देश

LUCKNOW: राजधानी में जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग ने करीब 29 अस्पतालों को नोटिस दिया था। करीब एक हफ्ता होने के बावजूद सिर्फ 14 अस्पतालों ने ही इसका जवाब भेजा है। ऐसे में अन्य 15 संचालकों को सीएमओ द्वारा दो दिनों के भीतर जवाब के साथ असल कागजात दिखाने को निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

दो दिन में देना होगा जवाब

राजधानी से सटे इलाकों में फर्जी तरह से चल रहे अस्पतालों व ट्रॉमा सेंटरों पर शिकायत के बाद छापा मारा गया था। इनमें एनओसी, डॉक्टर रजिस्ट्रेशन से लेकर बायो वेस्ट मैनेजमेंट तक में खामियां मिली थीं। ऐसे में सीलिंग के साथ 29 को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। साथ ही जवाब का परीक्षण के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। टीम के सदस्य डॉ। एपी सिंह ने बताया कि केवल 14 लोगों के जवाब आये हैं। जिसके बाद बाकियों को आखिरी नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब, असल कागजात आदि लेकर आने का सख्त आदेश दिया गया है। अगर इस दौरान भी जवाब नहीं दाखिल करते है तो माना जायेगा कि उनके पास अपने बचाव को लेकर कोई जवाब नहीं है। ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति की जाएंगी।