लखनऊ (ब्यूरो)। आवंटियों का कहना है कि लंबे समय से अपार्टमेंट्स में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उक्त समस्याओं के निस्तारण के लिए कई बार मांग की गई लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है लेकिन समस्या दूर नहीं होती है। आवंटियों का स्पष्ट कहना है कि इस बार उन्हें आश्वासन नहीं, बल्कि त्वरित निस्तारण चाहिए। जिससे वे सुकून से अपने फ्लैट्स में रह सकें।

ये हैैं अपार्टमेंट्स
गोमती नगर विस्तार स्थित गंगा अपार्टमेंट में 306 फ्लैट, यमुना अपार्टमेंट में 192 फ्लैट, सरस्वती अपार्टमेंट में 319 फ्लैट, शारदा अपार्टमेंट में 188 फ्लैट हैं। ये चारों अपार्टमेंट एक साथ एक परियोजना में वर्ष 2009 में बनना शुरु हुए थे। गंगा अपार्टमेंट में सभी 2 बीएचके फ्लैट हैं, बाकी अन्य तीनों अपार्टमेंट यमुना, सरस्वती और शारदा में 3 बीएचके फ्लैट के साथ पेंटहाउस भी हैं।

आज तक हैैंडओवर नहीं
हैरानी की बात तो यह है कि इन्हें आज तक आरडब्ल्यूए को हैैंडओवर नहीं किया गया है। आवंटियों का कहना है कि फ्लैट लेते वक्त बुकलेट में जो वादे किए गए थे, उनमें ज्यादातर अभी तक अधूरे पड़े हुए हैैं।

ये हैैं 8 प्रमुख समस्याएं

1 पीएनजी कनेक्शन-आवंटियों का कहना कि पीएनजी के लिए 15 से 20 हजार रुपये लिए गए थे, इसमें से पांच हजार रुपये पीएनजी कनेक्शन के लिए कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन कंपनी की ओर से अलग से पांच हजार रुपये लिए जा रहे हैैं। अभी तक प्रॉपर कनेक्शन तक नहीं हो सके हैैं।

2 फायर सिस्टम-अपार्टमेंट्स में फायर सिस्टम तो लगे हैैं लेकिन कई खराब हैैं। उन्हें अभी तक ठीक कराकर आरडब्ल्यूए को हैैंडओवर नहीं किया गया है।
3 वाटर हार्वेस्टिंग-यह सिस्टम भी सिर्फ शोपीस बना हुआ है। इसका कोई यूज नहीं हो रहा है।
4 लीकेज-अन्य अपार्टमेंट्स की तरह ही उक्त अपार्टमेंट्स में भी सीपेज-लीकेज की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से आवंटी खासे परेशान हैैं। बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
5 क्लब का इंतजार-वादा किया गया था कि क्लब की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक क्लब की सुविधा नहीं दी गई है।
6 पार्क का इंतजार-आवंटियों को अभी तक पार्क का इंतजार है। वादा किया गया था कि पार्क की सुविधा मिलेगी लेकिन अभी तक सुविधा नदारत है।
7 पेंटिंग-आवंटियों का कहना है कि अभी तक फाइनल पेंटिंग तक का कार्य नहीं हुआ है। इस तरफ तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए।
8 स्वीमिंग पूल-आवंटियों के लिए स्वीमिंग पुल का सपना फिलहाल सपना बना हुआ है। आवंटियों की मांग है कि इस सुविधा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

लंबे समय से अपार्टमेंट में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इसके बावजूद अभी तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जिससे हर कोई परेशान है।
सुहानी पांडेय, गंगा अपार्टमेंट

फ्लैट लेते वक्त तो कई वादे किए गए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर वादे अधूरे हैैं। जिम्मेदारों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए और वादे पूरे करने चाहिए।
श्वेता त्रिपाठी, गंगा अपार्टमेंट

न पार्क की सुविधा मिली न ही क्लब की। स्वीमिंग पुल का भी इंतजार है। कई बार मांग की गई लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। नताशा, सरस्वती अपार्टमेंट

गुजरते वक्त के साथ हर किसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैैं। सबसे पहले तो सीलन की समस्या को दूर करने के लिए ठोस इंतजाम किए जाने चाहिए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए कवायद होनी चाहिए।
जेपी सिंह बघेल, शारदा अपार्टमेंट

हाईटेक अपार्टमेंट में कई समस्याएं हैैं, जिनका तुरंत निस्तारण किया जाना चाहिए। कई बार मांग की गई लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। समस्याएं दूर हों, तो फ्लैट्स में रहने वाले हर एक व्यक्ति को राहत मिले।
अमित सिंह, यमुना अपार्टमेंट