लखनऊ (ब्यूरो)। मस्जिद से नमाज के बाद जो लोग बाहर निकल रहे थे, उन्हें पुलिस सीधे घर रवाना कर रही थी। डीएम सूर्यपाल गंगवार भी वहां लोगों से बात कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। इस जुमे की नमाज में पिछली बार की तुलना में करीब चार गुना अधिक नमाजी पहुंचे। करीब एक हजार लोग टीले वाली मस्जिद में नमाज पढ़ने आए।

राजधानी में था अलर्ट

कानपुर में तीन मई को हुए बवाल को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया था। पुराने लखनऊ की 550 मस्जिदों में जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता रखी जा रही थी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर एक सप्ताह से अधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील कर रहे थे।

37 सेक्टर्स में बांटा गया पुराना लखनऊ

पुराने लखनऊ को सुरक्षा के लिहाज से 37 सेक्टर्स में बांटा गया था और 61 संवेदनशील स्थल चिंहित किए गए थे। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वालों पर नजर रखी जा रही थी और ड्रोन कैमरे से नमाज की भी निगरानी हो रही थी। जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि हंगामा करने वाले कुछ लोग चिंहित किए गए और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई। जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।