लखनऊ (ब्यूरो)। डिक्सन कंपनी ने प्रदेश में तीन तरह के प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। ये प्लांट मोबाइल, फ्रिज और स्मार्ट वॉच से जुड़े हुए हैं। यंगस्टर्स से लेकर सीनियर सिटीजन तक स्मार्ट वॉच का यूज करते हैं। आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और बढऩे वाली है। अभी ये प्रोडक्ट्स ज्यादातर प्रदेश के बाहर ही बनते हैैं, जिससे इनकी लागत बढ़ जाती है। जब इन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग प्रदेश में होने लगेगी तो इन प्रोडक्ट्स पर लगने वाले कई तरह के टैक्स समाप्त हो जाएंगे। जिससे इनकी कीमत कम हो जाएगी।

अक्षय ऊर्जा के भी प्लांट
आदित्य बिड़ला समूह की ओर से बड़े निवेश की बात की गई है। समूह की ओर से सीमेंट, अक्षय ऊर्जा, केमिकल आदि प्लांट लगाने को कहा गया है। इन प्लांट्स में 25 हजार करोड़ के करीब निवेश की संभावना है। अगर प्लांट लगे तो साफ है कि सीमेंट के साथ-साथ कई अन्य प्रोडक्ट सस्ते हो जाएंगे। अक्षय ऊर्जा की बात की जाए तो इसके माध्यम से ऊर्जा सुरक्षा और ईंधन के रिसाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इन क्षेत्रों में आए निवेश प्रस्ताव
सेक्टर निवेश प्रस्ताव
नवीकरण ऊर्जा 144
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग 151
उच्च शिक्षा 64
लॉजिस्टिक वेयरहाउस 249
रियल एस्टेट 492
आईटी सर्विस 92
पर्यटन 397
टेक्सटाइल 1092
खाद्य प्रसंस्करण 970

निवेशकों की पसंद बना लखनऊ
समिट के पहले और दूसरे दिन की बात की जाए तो निवेशकों के लिए लखनऊ एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है। नोएडा और पर्यटन नगरी आगरा के बाद निवेशक राजधानी में निवेश के अवसर तलाशते दिखे। राजधानी में निवेशकों का मुख्य फोकस आईटी सर्विस, रियल एस्टेट और टेक्सटाइल यूनिट्स डेवलप करने पर है।

जी 20 से भी उम्मीदों को लगेंगे पंख
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट चल रहा है और इसके बाद जी 20 की मीटिंग्स होनी हैं। इसमें भी फॉरेन डेलीगेट्स आ रहे हैं। संभावना है कि फॉरेन डेलीगेट्स के सामने भी राजधानी के बिजनेस सेक्टर से जुड़े कई बिंदुओं को रखा जाएगा। 13 से 15 फरवरी तक होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां युद्धस्तर पर शुरू हो गई हैं।