- बटहा गांव समेत कई इलाकों में समस्या आई सामने

- शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई

LUCKNOWबटहा गांव समेत कई इलाकों में रहने वाले लोग खासे परेशान हैं। उनकी परेशानी की वजह है दूषित जलापूर्ति। आलम यह है कि पिछले दो सप्ताह से लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों की माने तो नगर निगम में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह है मामला

बटहा गांव, सेक्टर एन 1 और सेक्टर एन 2 अलीगंज, मिर्जापुर व अकिलापुर में दूषित जलापूर्ति हो रही है, जिसकी वजह से उक्त इलाकों में रहने वाले लोग परेशान हैं। लोगों की माने तो बदबूदार पानी का सेवन करने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

कोई सुनवाई नहीं

लोगों की माने तो दूषित जलापूर्ति को लेकर नगर निगम में शिकायत भी की गई लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। लोगों ने बताया कि गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाना चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

बॉक्स

सीवर भी है चोक

सेक्टर एन 1 और सेक्टर एन 2 अलीगंज में सीवर चोक होने का मामला भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिन से सीवर चोक है, जिसकी वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं।

गंदा पानी आने की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए।

संदीप रावत

बदबूदार पानी का सेवन करने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

दुर्गेश

15 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक दूषित जलापूर्ति की समस्या दूर नहीं हुई है।

मिलन

दूषित जलापूर्ति की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिम्मेदारों को तत्काल समस्या दूर करनी चाहिए।

रामेंद्र