लखनऊ (ब्यूरो)। एमडी के निर्देश पर बिजली चोरों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया गया है। सभी डिवीजन में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे इलाकों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जहां बिजली चोरी के ज्यादा मामले पकड़े जाते हैैं।

सुबह-शाम लोड मॉनीटरिंग

एमडी के निर्देश पर सुबह और शाम दोनों टाइम लोड मॉनीटरिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स की भी लिस्ट बनाई जा रही है, जिन पर लोड बढ़ चुका है या बढ़ने की संभावना है। ऐसे ट्रांसफॉर्मर्स को तुरंत रिप्लेस किए जाने के निर्देश दिए गए हैैं।

1912 पर भी विशेष फोकस

एमडी की ओर से सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैैं कि हेल्पलाइन 1912 पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। ऐसे इलाके भी चिन्हित किए जाएं, जहां अचानक लोड बढ़ गया है। इसके कारण तलाशने और उन कारणों को दूर करने के भी निर्देश दिए हैैं।

सभी उपभोक्ताओं को प्रॉपर बिजली मिले। जहां ट्रिपिंग की समस्या आ रही है, वहां के लिए अलग से प्लान बनाया जा रहा है। इसके साथ ही ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर्स भी चिन्हित किए जा रहे हैैं।

भवानी सिंह खगारौत, एमडी, मध्यांचल डिस्कॉम