कुल एंटीजन टेस्ट

- 3379 कुल एंटीजन टेस्ट

- 152 मिले पॉजिटिव

- 4.49 प्रतिशत मिले पॉजिटिव

- कोरोना एंटीजन टेस्ट को लेकर गुरुवार को 24 वाडरें में लगे कैंप

- जांच कराने वालों में यंगस्टर्स की भीड़ ज्यादा, महिलाएं भी पहुंच रहीं

LUCKNOW: वार्डो में कोरोना संक्रमितों को चिन्हित करने के लिए लगाए जा रहे कैंप में लोगों के उत्साह की मिली जुली तस्वीर देखने को मिल रही है। किसी वार्ड में जांच के लिए सिर्फ 20 से 21 लोग ही पहुंच रहे हैं तो कहीं जांच कराने वालों का आंकड़ा 150 के पार जा रहा है। जांच टीम के पास सिर्फ 100 किट उपलब्ध होने तथा दूसरे वाडरें के लोगों के आने के कारण कई लोगों को बिना जांच के वापस जाना पड़ रहा है।

यंगस्टर्स की भीड़

वाडरें में लगे कैंप में सबसे अधिक भीड़ यंगस्टर्स की आ रही है। इसके साथ ही महिलाओं की संख्या भी 20 फीसदी के आसपास है। जांच कराने में सीनियर सिटीजन थोड़ा बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। गुरुवार को लगे कैंप की बात की जाए तो सबसे अधिक जांच 60 फीसदी जांच यंगस्टर्स की हुई है।

दूसरे इलाकों के लोग शामिल

कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसकी वजह से लोगों को कैंप की जानकारी मिलते ही वे तुरंत जांच कराने पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि दूसरे वार्डो के लोग उन वार्डो में जाकर कोरोना की जांच करा रहे हैं, जहां निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से जांच कैंप लगे हुए हैं। गुरुवार को भी कई वाडरें में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली है।

दो दिन पहले से जागरुक

कई वार्ड पार्षदों की ओर से कैंप की तारीख से दो दिन पहले से ही अपने वार्ड में कोरोना जांच कराने को लेकर पब्लिक को जागरुक किया जा रहा है, जिससे कैंप में अधिक से अधिक लोग आकर अपनी जांच कराएं। कई लोग तो खुद अपने वार्ड पार्षद को फोन कर पूछ रहे हैं कि उनके वार्ड में कब कोरोना जांच कैंप लगेगा।

वार्डो में एंटीजन टेस्ट

वाडरें में लगने वाले कैंप में एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, जिससे जांच कराने वाले लोगों को दो से तीन घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल रही है, जिसकी वजह से लोग बढ़ चढ़कर जांच करा रहे हैं।

नहीं दिखी भीड़

नजरबाग वार्ड की बात की जाए तो सिर्फ 21 लोग ही जांच कराने के लिए पहुंचे। पार्षद कामरान बेग ने बताया कि कई बार लोगों से अपील की गई थी कि कैंप में आकर कोरोना जांच कराएं, लेकिन लोग आगे नहीं आए। उन्होंने बताया कि 21 लोगों की जांच में एक पॉजिटिव मिला।

जांच की तस्वीर वार्डवार

अंबेडकरनगर वार्ड

कुल जांच 65

पॉजिटिव 4

विवरण। पार्षद रईस ने बताया कि कैंप में सबसे अधिक यंगस्टर्स आए।

सरोजनी नगर वार्ड

कुल जांच.60

पॉजिटिव.3

विवरण। पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि कैंप में सुबह से भीड़ थी। जांच कराने में महिलाओं की संख्या भी ठीक रही।

मालवीय नगर वार्ड

कुल जांच.30

पॉजिटिव.5

विवरण.पार्षद ममता चौधरी ने बताया कि वार्ड में पॉजिटिव लोग भी मिलेण् जांच कराने वालों की भीड़ थोड़ी कम रही।

बालागंज वार्ड

कुल जांच.83

पाजिटिव.6

विवरण.पार्षद पुत्तीलाल के अनुसारए उनके वार्ड में एक दूसरे स्थान पर लगे कैंप में एक ही परिवार के सात लोग पॉजिटिव मिले हैं।

रफी अहमद किदवई वार्ड

कुल जांच.100

पॉजिटिव.7

विवरण। पार्षद रामकृष्ण यादव ने बताया कि उनके यहां 100 से अधिक लोग जांच कराने के लिए आए थे, जिसकी वजह से जांच किट कम पड़ गईं।

त्रिवेणी नगर वार्ड

कुल जांच.100

पॉजिटिव.3

विवरण। पार्षद देव शर्मा मिश्रा ने बताया कि 150 से अधिक लोग जांच कराने के लिए आएण् जिसकी वजह से किट कम पड़ गईं।

अलीगंज

कुल जांच.61

पॉजिटिव.3

विवरण.पार्षद पृथ्वी गुप्ता ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग ज्यादा जांच कराने के लिए पहुंचे।

यदुनाथ सान्याल वार्ड

कुल जांच.100

पॉजिटिव.7

विवरण। पार्षद सुनीता सिंघल ने बताया कि जांच कराने के लिए अच्छी खासी भीड़ आईए जिसकी वजह से जांच किट कम पड़ गईं।

शंकरपुरवा वार्ड तृतीय

कुल जांच.84

पॉजिटिव.4

विवरण.पार्षद हेमा सनवाल ने बताया कि सभी पॉजीटिव मरीज कल्याणपुर एरिया के रहने वाले हैं।

इंदिरानगर वार्ड

कुल जांच। 100

पॉजिटिव.4

विवरण.पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरु ने बताया कि कैंप की टाइमिंग को शाम 4 बजे तक किया जाए।

आज यहां होगी जांच

गोलागंज पीरजलील वार्ड, मौलवीगंज, बेगम हजरतमहल-बजरंगबली वार्ड, अयोध्यादास प्रथम व द्वितीय वार्ड, अंबरगंज, अशर्फाबाद, कल्बे आबिद प्रथम व द्वितीय वार्ड, भवानीगंज वार्ड, कश्मीरी मोहल्ला, शीतलादेवी, लोहिया नगर वार्ड, वृंदावन योजना

30 फीसदी लोगों में घबराहट

गुरुवार को लगे कैंप में जांच कराने के लिए तो लोग आए, लेकिन जब जांच के लिए उनका नंबर आया तो उनके चेहरे पर खासी घबराहट देखने को मिली। कई लोग तो नंबर आने के बाद भी सबसे अंतिम में जांच कराने के लिए गए।