लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शेखपुर कसैला में मंगलवार को इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता खुशीराम (72) के सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, जब बेटे को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने पिता की लाश के सामने तकरीबन आठ घंटे बैठकर आंसू बहाए। परिजनों को घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके पुलिस ने हत्यारोपी बेटे हेमंत को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नशे में पड़ोसियों को दे रहा था गालियां

गाजीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर कसैला में खुशीराम राम परिवार के साथ रहते थे। वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी (फॉलोवर) कर्मचारी थे। कुछ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी राजेश्वरी की मौत हो गई थी। वह घर के ग्राउंड फ्लोर पर छोटे बेटे हेमंत के संग रहते थे। पहली मंजिल पर बड़ा बेटा रिंकू पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह खुशीराम का दूसरा बेटा रिंकू पहली मंजिल से नीचे आया। तब उसने पिता को खून से लथपथ पड़ा पाया, जिसे देख वह शोर मचाने लगा, जिसके बाद पड़ोसियों की भीड़ घर के बाहर एकत्र हो गई। हत्यारोपी ने वहां से भागने का भी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे घेर लिया।

रात भर पिता के साथ ही था आरोपी

थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए हेमंत पिता से 100-150 रुपयों की मांग करता रहता था, ताकि वह शराब का सेवन कर सके। शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना से पहले भी वह रुपये न देने पर पिता से झगड़ रहा था। इस दौरान उसने उनके सिर पर हथौड़ी से वार कर दिए। खुशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी रात भर पिता के शव के पास बैठा रहा। चौकी प्रभारी नितिन ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे वारदात की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हथौड़ी भी बरामद कर ली है।

पेंशन के रुपये छीन लेता था

थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतक के बड़े बेटे रिंकू ने बताया कि हेमंत दिनभर नशेड़ी दोस्तों के संग रहता था। गलत संगत में पड़कर वह संपत्ति में हिस्सा देने के लिए पिता खुशीराम से अक्सर झगड़ता था। कई बार हेमंत ने पिता से मारपीट कर पेंशन के रुपये भी छीन लिए थे। सोमवार की रात हेमंत नशे की हालत में घर पहुंचा और मोहल्ले वालों को गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद पिता खुशीराम ने उसे कमरे में बंदकर कर दिया। रात में हेमंत ने पिता के सिर पर हथौड़ी मारकर हत्या कर दी। बड़े भाई रिंकू की लिखित शिकायत पर हेमंत के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

दिमाग पर पड़ता है सीधा असर

एमएस कैंसर संस्थान के मनोचिकित्सक डॉ। देवाशीष शुक्ला कहते हैं कि शराब पीने का असर सीधा दिमाग और शरीर पर पड़ता है। ऐसे में आवेग बढ़ने, भावनात्मक कंट्रोल कम होने और हिंसा के बिना संघर्ष को हल करने की क्षमता काफी कम हो जाती है।

कब-कब नशे के लिए अपनों को उतारा मौत के घाट

1- फरवरी 2018-इंदिरा नगर में शराब के नशे में पिंटू ने अपने ही बेटे को पटक-पटक कर मार डाला।

2- अगस्त 2018 को बंथरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की ईंट मारकर हत्या कर दी और फिर शव को जला दिया।

3- जुलाई 2021-मलिहाबाद थाना क्षेत्र एक युवक ने अपनी दादी की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उसे शराब के लिए पैसे नहीं दिए।

4- फरवरी 2023 को गुडंबा थाना क्षेत्र में पति के नशा करने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

5- जुलाई 2023 को कैंट थाना क्षेत्र में शराब के लिए पैसा न मिलने पर मां को चाकू से गोद डाला।

6- नवंबर 2023 को महानगर अलाया अपार्टमेंट में शराब के नशे में घर लौटे पति ने देर से दरवाजा खुलने पर पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी।