- पांच मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बनाई बढ़त

LUCKNOW : करीब साल भर बाद इंटरनेशन क्रिकेट में वापसी कर रही इंडियन वीमेंस क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ही आठ विकेट से मात देकर करारा झटका दिया। इस जीत के साथ उसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी लिजेल ली के नाबाद 83 और लौरा वाल्वा‌र्ड्ट के 80 रनों का पारी के दमपर जीतने के लिए जरूरी 178 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए।

इंडिया की खराब शुरुआत

इकाना स्टेडियम पर सुबह साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। जो सही भी साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीकी मीडियम पेसर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 50 ओवरों में 177 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया। सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी कप्तान मिताली राज ने खेली। भारतीय टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। सलामी जोड़ी जेमिमाम रोड्रिग्स (01) और स्मृति मंधाना (14) सस्ते में निपट गई। स्कोर जब 40 रन पहुंचा तो पूनम राउत अपने 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। बड़ी पारी खिलने के इरादे से लेकर क्रीज पर उतरीं स्मृति को अयाबोंगा खाका ने विकेट के पीछे ट्रिशा के हाथों कैच करा दिया। वहीं रोड्रिग्स को लीजेल ली ने केप की गेंद पर कैच कर लिया।

मिताली की जुझारू पारी

वहीं दूसरी ओर कैप्टन मिलाती राज एक जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए एक छोर संभाले रहीं। उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी। अपना अर्धशतक पूरा करने के वह अपना धैर्य खो बैंठी और इस्माइल की अगली गेंद पर मिताली लौरा वाल्वा‌र्ड्ट को प्वाइंट पर कैच दे बैठीं। मिताली ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का भी जड़ा। वहीं अपना 100 मैच खेल रहीं टी-20 की कैप्टन हनमनप्रीत ने भी 40 रनों की पारी खेली। मिताली के आउट होने के बाद तो विकेटों को गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम इंडिया के पांच विकेट सिर्फ 20 रनों के अंतर पर ही गिर गए। प्लेयर ऑफ द मैच बनी शबनिम इस्मेल ने दस ओवर में सिर्फ 28 रन दिए और तीन विकेट झटके।

लीजेल और लौरा ने कमाल की बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम टीम इंडिया के उलट बेहरीन बल्लेबाजी की। जिस पिच पर इंडियन बल्लेबाज संघर्ष करती नजर आईं, उसी पर मेहमानों ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली। सलामी बल्लेबाज लीजेल ली और लौरा वाल्वा‌र्ड्ट ने मैदान के हर ओर बेहतरीन शॉर्ट लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए 169 रन साझेदारी की। इसी स्कोर पर लौरा को झूलन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लौरा ने 110 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लीजेल ली 83 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उन्होंने 122 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए।

स्कोर बोर्ड

इंडिया

- जेमिमाह रोड्रिग्स का। ली। बो। केप 01

- स्मृति मंधाना का। ट्रिशा चेट्टी बो। खाका 14

- पूनम राउत का। खाका बो। इस्मेल 10

- मिताली राज का। लौरा बो। इस्माइल 50

- हरमनप्रीत कौर का। इस्मेल बो। लूस 40

- दीप्ति शर्मा बो। मालबा 27

- सुषमा वर्मा का। लौरा बो। मालबा 01

- झूलन गोस्वामी का। वाल्वावाडर्् बो। इस्माइल 04

- मोनिका पटेल रन आउट (वाल्वा‌र्ड्ट) 04

- पूनम यादव नाबाद 09

-राजेश्वरी गायकवाड नाबाद 00

एक्सट्रा : बाई 1, लेग बाई 4, वाइड 12

टोटल : 50 ओवर में 99/177

बॉलिंग

शबनिम इस्मेल 10-3-28-3

मैरीजेन केप 9-1-25-1

अयाबोंगा खाका 10-1-29-1

मालबा 10-1-41-2

सूने लूस 5-0-23-1

डी क्लर्क 6-0-26-0

साउथ अफ्रीका

लिजेल ली नॉट आउट 83

लौरा वाल्वा‌र्ड्ट एलबीडब्ल्यू बो। झूलन 80

सुने लूस का। दीप्ति बो। झूलन 01

लारा गुडाल नाबाद 00

एक्सट्रा: बाई 4, लेग बाई 8, वाइड 2

टोटल : 40.1 ओवर में 2 विकेट पर 178

बॉलिंग

झूलन गोस्वामी 10-1-38-0

मोनिका पटेल 4-1-20-0

राजेश्वरी गायकवाड 8-0-34-0

दीप्ति शर्मा 4-1-25-0

पूनम यादव 10-0-34-0

हरमनप्रीत 4.1-0-15-0

मोनिका का डेब्यू

कर्नाटक की बेहतरीन फास्ट बॉलर ने रविवार को यहां पहला वनडे खेल अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। मैदान पर उन्हें इंडियन कैप्टन मिताली राज ने उन्हें टीम इंडिया की कैप पहनाई।