लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में इन दिनों गर्मी चरम पर है। 40 डिग्री पारा ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया है। ऐसे में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रह रहे जानवरों को भी गर्मी से बचाने के तमाम उपाय किए जा रहे हंै। जू प्रशासन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जहां बाड़े में कूलर लगाए गए हैं, वहीं स्प्रिंकल भी लगाया गया है। उनके खान पान में भी बदलाव किया गया है ताकि उनके शरीर में पानी की मात्रा कम न हो।
बाड़े ग्रीन कवर से कवर
जू के उप निदेशक डॉ। उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि जू के सभी बाड़ों में धूप न पहुंचे इसके लिए बाड़ों को ग्रीन कवर से कवर किया गया है। जिस कमरे में वह रहते हैं वहां कूलर की व्यवस्था की गई है। शेर, तेंदुआ, बंदर, भालू, अजगर समेत कई जानवरों के लिए कूलर के साथ साथ खस खस कह चटाई और खजूर की चटाई से कवर किया है जिससे बाड़े में ठंडक रहे। इसके अलावा बाड़ों में वाटर स्प्रिंकलर की व्यवस्था है जिससे बाड़े में नमी बनी रहती है।
बदला जा रहा पानी
डॉ। उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि पानी में रहने वाले जानवरों का पानी रोज बदला जा रहा है। ताकि पानी का तापमान सामान्य बना रहे। चिडिय़ाघर के हर बाड़े में हरियाली है, जिससे बहुत गर्मी की स्थिति बनती नहीं है। बावजूद इसके हम लोग कोशिश करते हैं कि सुबह जल्दी जानवरों को बाड़े से निकालकर शाम को उन्हें जल्दी बाड़े में भेज देते हैं ताकि बढ़ती गर्मी का असर कम दिखे।
डाइट में मौसमी फल
बाड़ों में व्यवस्था के अलावा डायट में मौसमी फल शामिल किए जा रहे हैं। शाकाहारी जानवरों के लिए तरबूज, खरबूज, आम, खीरा, ककड़ी खिलाया जा रहा है जिससे उनमें पानी की कमी न हो। वहीं मांसाहारी जानवर इस समय मांस खाना कम कर देते हैं ऐसे में उन्हें विटामिन और मिनरल्स के सप्लीमेंट दिए जा रहे जिससे उनकी इम्युनिटी मजबूत बनी रहे।