- एक माह के लिए किया जाएगा ट्रेन का संचालन

LUCKNOW

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे 25 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास की बोगियां होंगी। ट्रेन 04612 माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। कटरा से पूजा स्पेशल ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शाम 6:40 बजे लखनऊ और 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 04611 वाराणसी श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से एक दिसंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ सुबह 11 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव उधमपुर, जम्मूतवी पठानकोट कैंट,जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सुलतानपुर स्टेशनों पर होगा।

लखनऊ होकर चलेगी छपरा-मुंबई स्पेशल

रेलवे लखनऊ होकर छपरा से मुंबई के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 05101 स्पेशल 20 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच हर मंगलवार को छपरा से रात 9:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे ऐशबाग होते हुए तीसरे दिन 6:15 बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन 05102 मुंबई से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 7:15 बजे ऐशबाग और तीसरे दिन सुबह तड़के 4:40 बजे छपरा पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव सीवान,भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक और कल्याण स्टेशनों पर होगा।

मॉकड्रिल से परखी व्यवस्था

त्योहारों को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त मॉक ड्रिल किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग में बम होने की सूचना पर होने वाली कार्रवाई को परखा गया। मॉकड्रिल के अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी प्लेटफार्म और पार्सल घर की जांच की गई।

निरस्त होंगी ट्रेनें

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण उधर जाने वाली ट्रेनों को अंबाला में अब 18 अक्टूबर तक निरस्त किया जाएगा। धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस, कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस स्पेशल अंबाला कैंट में निरस्त होगी। जबकि जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली में रद रहेगी।