लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान के जनरल सर्जरी विभाग के डॉ विकास सिंह ने बताया कि मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगातार काम किया जा रहा है। 1 नवंबर यानि सोमवार से इस क्लीनिक की शुरुआत होने जा रही है। हॉस्पिटल ब्लॉक में ब्रेस्ट कैंसर ओपीडी रूम नंबर 13 में सोमवार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। वहीं एनो-रेक्टम और स्टोमा क्लीनिक ओपीडी रूम नंबर 9 में सोमवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी।
चेकअप के लिए आते हैं मरीज
डॉ विकास ने बताया कि क्लीनिक में रोज 250 तक मरीज आते हंै, जिसमें 20 के करीब मरीज ब्रेस्ट संबंधित बीमारी के होते हैं। जबकि स्पेशल क्लीनिक चलाने पर यह संख्या 50 तक पहुंच जाती है। इसमें रूटीन चेकअप वाले मरीज भी होते हंै। अलग से क्लीनिक चलने से ब्रेस्ट संबंधित बीमारियों का जल्द पता चलेगा और उसका इलाज भी किया जा सकेगा। जिन मरीजों के रेक्टम सर्जरी के चलते आंतों में टांका लगता है, जिससे एक थैली करीब तीन माह के लिए बांदी जाती है। इस क्लीनिक के खुलने से ऐसे मरीजों को भी फायदा होगा।