लखनऊ (ब्यूरो)। विवादित और अभद्र टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए सपा नेता और सपा के ट्विटर अकाउंट संचालक मनीष जगन अग्रवाल को रविवार सुबह हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर का कहना है कि मनीष को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया गया है। हजरतगंज कोतवाली में पहले से उनके खिलाफ दो नामजद रिपोर्ट दर्ज हैं और दो मामलों में सपा ट्विटर हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं। एक मामले में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है, जबकि अन्य मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी अपार्टमेंट निवासी मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।

एक मुकदमे में दाखिल है चार्जशीट

कमिश्नर एसबी शिरडकर बताया कि मनीष जगन अग्रवाल ने कुछ माह के अंदर महिलाओं और पत्रकारों को लेकर विवादित और अभद्र ट्वीट किए थे। पुलिस ने जनवरी 2022 में दर्ज मनीष के खिलाफ मामले में चार्जशीट लगा दी है और अन्य मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मनीष जगन के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में कोर्ट में पुलिस अपनी रिपोर्ट देगी।

डिंपल पर टिप्पणी करने पर केस

वहीं दूसरी तरफ, सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में भी भाजपा की महिला नेत्री रिचा राजपूत के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। नरेश उत्तम पटेल ने रिचा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से की गई शिकायत में नरेश उत्तम का आरोप है कि रिचा ने डिंपल यादव को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। रिचा के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अभी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सपा मुखिया मिलने गोसाईगंज जेल पहुंचे

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी दफ्तर पहुंचे अखिलेश कुछ देर वहां रुकने के बाद गिरफ्तार मनीष से मिलने अपने समर्थकों के साथ गोसाईगंज जिला जेल पहुंच गए। जेल के अंदर दाखिल होने के बाद वह जेल अधीक्षक के रूम में पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे वहां इंतजार करने के बाद भी उनको मनीष से मिलने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद अखिलेश जेल से बाहर निकले और मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा पार्टी पर जमकर बरसे।