लखनऊ (ब्यूरो)। संग्रहालय का काम देख रहीं डॉ केया पांडेय ने बताया कि थारू व अन्य 18 जनजातियों के जीवन, उनकी संस्कृति, वेशभूषा, खानपान आदि को दर्शाती कई चीजें इस संग्रहालय में रखी जा रही हैं। लोकार्पण के बाद छात्रों के अलावा अन्य लोग भी इसे देख सकेंगे।

विभागवार मेडल वितरण

दीक्षांत समारोह में चांसलर मेडल समेत यूनिवर्सिटी के कुल 15 मेडल मंच पर दिए जाएंगे, बाकी 180 मेडल विभागवार कार्यक्रम आयोजित करके दिए जाएंगे। इसके लिए विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे शनिवार या रविवार को अपने स्तर से मेडल वितरण कराएंगे। अब अगर हर हफ्ते दो विभाग भी कार्यक्रम कर लेते हैं तो मेडल वितरण समारोह कम से कम तीन महीने तो चलेंगे ही। यूनिवर्सिटी में दीक्षांत का दिन तय हो गया है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में कार्य परिषद की बैठक गुरुवार को होनी है। बैठक में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पर चर्चा होगी, साथ ही गुरुवार को ही चांसलर मेडल के लिए इंटरव्यू भी होने हैं। इसके बाद ही इस मेडल की घोषणा होगी।

फिर बदली एमकॉम थर्ड सेेमेस्टर एग्जाम की डेट

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने तीसरी बार एमकॉम थर्ड सेमेस्टर-2021-22 के मिड सेमेस्टर एग्जाम की डेट में बदलाव किया है। अब यह एग्जाम 29 नवंबर से शुरू होंगे। संशोधित कार्यक्रम मंगलवार को एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक 29 नवंबर को दोपहर 12 से एक बजे तक कारपोरेट अकाउंङ्क्षटग, दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, 30 नवंबर को दोपहर 12 से एक बजे तक स्ट्रैटिजिक कास्ट अकाउंङ्क्षटग, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लेबर वेलफेयर एंड सोशल सिक्यूरिटी, 1.30 बजे से 2.30 बजे तक स्पेशलाइज्ड अकाउंङ्क्षटग, डिजिटल मार्केङ्क्षटग, आर्गेनाजेेशनल बिहैवियर और एक दिसंबर को दोपहर 12 से एक बजे तक फंडामेंटल्स आफ अकाउंङ्क्षटग एंड टैक्सेशन विषय का एग्जाम होगा।