लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के आसपास एवं यहां से शहीद पथ की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर लगे पोल पर स्ट्रिप लाइट्स लगाई जाएंगी। वहीं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, एयरपोर्ट के आसपास एवं कई जगहों पर फव्वारे भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके साथ ही बेतरतीब तरीके से लटक रहे बिजली के तारों और टेलीफोन के केबिल को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

डिवाइडर्स की रंगाई पुताई भी
प्लान में यह भी साफ है कि 1090, गोमती पुल से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सभी डिवाइडर्स की रंगाई पुताई भी कराई जाएगी। इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया गया है। वहीं फ्लाईओवर्स की दीवारों पर लगे सभी पोस्टर्स इत्यादि भी हटाए जाएंगे।

योजनाओं का प्रचार प्रसार
जो प्लान बनाया गया है, उसमें केंद्र सरकार व नगर निगम की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर भी फोकस किया गया है। इसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन, म्यूनिसिपल बांड, पीएम स्वनिधि योजना इत्यादि शामिल हैैं। राजधानी में कई जगह खाली पड़े स्ट्रक्चर्स पर उक्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कराया जाएगा। जिससे जनता इनके बारे में आसानी से जान सके।

यहां नजर आएंगे स्लोगन
लालबाग गल्र्स इंटर कॉलेज, नूरमंजिल, कैसरबाग स्थित अमीरुद्दौला लाइब्रेरी, भातखंडे संगीत कला अकादमी इत्यादि की बाउंड्रीवॉल पर स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन नजर आएंगे। ये स्लोगन एयरपोर्ट से आईजीपी की तरफ आने वाले मार्गों के किनारे भी लिखे जाने की तैयारी है।

नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को कई स्थानों पर निरीक्षण कर तैयारियों की स्थिति देखी। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से शहीदपथ होते हुए एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग, अर्जुनगंज तिराहे से कैंट रोड होते हुए कटाई वाला पुल तक एवं लोहियापथ पर राजीव चौक से 1090 चौराहे तक अंदर मार्ग के दोनों ओर प्लास्टिक की पन्नियां मिलीं। जिन्हें तत्काल साफ कराया गया साथ ही निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में यह तस्वीर दोबारा न नजर आए।