लखनऊ (ब्यूरो) । कोविड के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से डीएम और नगर आयुक्त ने जीपीओ चौराहे हजरतगंज से नगर निगम की 30 कोविड 19 जागरूकता वैनों और 12 सेनेटाइज़ेशन गाडिय़ों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वैनों को रवाना करने के साथ साथ डीएम द्वारा 110 वार्ड के 110 कोरोना जागरुकता वालेंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियर को मानव श्रंखला बनाकर प्रण दिलाया गया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगो को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर, टीकाकरण और विशेषकर बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जागरूक करेंगे।

बिना मास्क के एंट्री न दें
डीएम हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट पहुंचे। वहां दुकानों में जाकर स्टाफ और ग्राहकों से संवाद किया। डीएम ने निर्देश दिए कि स्टाफ स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव संबंधी पंपलेट अपने प्रतिष्ठानों पर चस्पा करें। डीएम की ओर से दुकानों में आए ग्राहकों से भी संवाद करते हुए कहा गया कि सोमवार से 40 केंद्रों पर 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो रहा है, जिसके लिए पंजीकरण करते हुए खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें।

रेलवे स्टेशन-बस अड्डे पर सख्ती
कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर खासी सख्ती बढ़ा दी गई है। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि बाहर से आने वाले सभी पैसेंजर्स की कोविड जांच जरूर कराई जाए। इसके साथ ही उनके हेल्थ संबंधी हिस्ट्री का भी रिकॉर्ड बनाया जाए और उसे कोविड कमांड सेंटर से भी शेयर किया जाए। अगर कोई पेशेंट पॉजिटिव आता है तो कोविड कमांड सेंटर से लगातार उसकी हेल्थ पर नजर रखी जाएगी। वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। जिससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

मोहल्ला समितियां हुईं एक्टिव
तत्काल प्रभाव से मोहल्ला समितियों को भी एक्टिव कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से मोहल्ला समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि अगर किसी मोहल्ले में कोविड पेशेंट है और वो होम आईसोलेट है तो उसकी हेल्थ पर नियमित रूप से नजर रखी जाए।