- रिजल्ट आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया था छात्रा ने

LUCKNOW : गाजीपुर इलाके में एक छात्रा ने इंटर की परीक्षा में फेल होने के कारण शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने इंटर का एग्जाम दिया था और शुक्रवार को उसका रिजल्ट आया था। फेल होने के चलते वह डिप्रेशन में थी। उसे फंदे से लटकता देख परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही हैं।

रिजल्ट आने के बाद से डिप्रेशन में थी

गाजीपुर ए ब्लॉक निवासी फर्नीचर फैक्ट्री संचालक संजय सिंह अपनी पत्‍‌नी व इकलौती बेटी आशिता सिंह (18) के साथ रहते है। संजय ने बताया कि आशिता एरिया में स्थित सेंट डॉमनिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। शुक्रवार को उनकी बेटी का रिजल्ट आया था। जिसमें वह फेल हो गई थी। बताया जा रहा है कि रिजल्ट का परिणाम जानने के बाद से वह काफी डिप्रेशन में चली गई और खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया। परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह जब वह लोग आशिता को उठाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे तो देखा की उसका शव दरवाजे में लगे रोशनदान में साड़ी के सहारे लटका है। यह देख परिजनो के होश उड़ गए उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भज दिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।