- मडि़यांव पुलिस ने नाबालिग छात्र व उसके भाई के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

- वाट्सएप ग्रुप पर आठवीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप

LUCKNOW:

फर्जी फोन नंबर से आठवीं की छात्रा को कॉल और मैसेज के जरिए उसी की कक्षा का छात्र परेशान कर रहा था। छानबीन में सामने आया कि नाबालिग छात्र अपने बड़े भाई के साथ मिलकर ऐसा करता था। पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है। एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के मुताबिक निजी स्कूल की ओर से वाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे, जिसके एडमिन कुछ छात्र भी थे। आठवीं की छात्रा को ग्रुप में 15 जुलाई को विदेशी नंबर से अश्लील मैसेज भेजे गए। यही नहीं, अलग-अलग नंबरों से उसे फोन भी किया गया। छात्रा ने घरवालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसकी मां ने मडि़यांव कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम सेल को इस मामले की जांच सौंपी गई। पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो छात्रा के सहपाठी के घर की लोकेशन का पता चला, जो पलटन छावनी का निकला। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग छात्र अपने बड़े भाई सैफ के साथ मिलकर छात्रा को परेशान कर रहा था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छात्र ने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड किया था। इसके जरिए वह छात्रा को फोन करता था। छात्रा को वास्तविक नंबर की जगह विदेशी नंबर दिखता था। यही वजह है कि मडि़यांव पुलिस मामले का राजफाश नहीं कर पा रही थी। इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है। स्कूल प्रबंधन ने नाबालिग बच्चों को वाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनाया था। पुलिस ने न्यायालय में साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल की है।