लखनऊ (ब्यूरो)। बोर्ड परीक्षाओं की स्ट्रेस फ्री तैयारी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को शहर के अलग-अलग स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने देखा। कार्यक्रम के जरिए स्टूडेंट्स ने स्ट्रेस फ्री एग्जाम की तैयारी के टिप्स जाने और मोटिवेट हुए। सुबह 11 बजे से प्रोग्राम की शुरुआत होनी थी ऐसे में स्कूलों में लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। लखनऊ शहर में प्रोग्राम को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार व डीजी स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज, गोमतीनगर में मौजूद रहे। दीपक कुमार के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों ने स्कूल विद्यालय में संचालित प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों द्वारा छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने भी छात्राओं की ओर से बोर्ड परीक्षा से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए। शहर के केंद्रीय विद्यालयों में भी स्टूडेंट्स ने लाइव प्रसारण में हिस्सा लिया और अपने टीचर्स से भी चर्चा की।

प्राइवेट स्कूलों में हुई लाइव स्क्रीनिंग

प्रोग्राम के लिए शहर के अलग-अलग निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। जहां सेंट जोसेफ स्कूल में प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने स्टूडेंट्स व प्रिंसिपल के साथ प्रोग्राम देखा, वहीं बाल निकुंज इंटर कॉलेज में भी 'परीक्षा पे चर्चा' को बच्चों ने देखा। इसके अलावा एलपीएस समेत अन्य कॉलेजों में भी व्यवस्था की गई थी। स्टूडेंट्स ने प्रोग्राम देखा और मोटिवेट हुए।

ये टिप्स लगे कारगर

प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिए गए टिप्स से स्टूडेंट्स काफी उत्साहित रहे। सेंट जोसेफ स्कूल की दसवीं की छात्रा अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि 'परीक्षा पे चर्चा' का प्रोग्राम हमारे लिए बेनिफिशियल रहा। यह सीख स्ट्रेस फ्री तैयारी में काफी मददगार होगी। वहीं, एक अन्य छात्र वेदांश मिश्रा ने भी सेशन को सराहा।

इन पॉइंट्स पर हुई चर्चा

-एग्जाम को लेकर फिजिकली फिट रहना भी जरूरी।

-टाइम मैनेजमेंट व स्ट्रेस मैनेजमेंट पर दिए अहम टिप्स।

-सोशल मीडिया पर टाइम वेस्ट करने की जगह पढ़ाई के लिए यूज करें फोन।