लखनऊ (ब्यूरो)। अपनी बौद्धिक प्रतिभा का आंकलन करने के लिए रविवार को स्टूडेंट्स ने दैनिक जागरण-आइनेक्स्ट की ओर से आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट दिया। पेरेंट्स के साथ आईनेक्स्ट के ऑफिस पहुंचे स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ अपनी इंटेलिजेंस परखने के इस खास एग्जाम में पार्ट लिया। यह टेस्ट दोपहर 12 बजे से एक बजे तक चला। रविवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ओपन सेंटर्स पर टेस्ट आयोजित किया गया। इसमें सिर्फ वे स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिन्होंने या तो इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था या दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शहर में बनाए गए काउंटर्स से रजिस्ट्रेशन कराया था।

तीन मोड में हुआ एग्जाम

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से हुए इस एग्जाम में स्टूडेंट्स की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया। ओपन सेंटर, स्कूलों में एग्जाम और ऑनलाइन भी स्टूडेंट्स को एग्जाम देने का मौका दिया गया। यही नहीं, पेपर को भी अलग-अलग मोड में आयोजित कराया गया। क्वेश्चन पेपर इंग्लिश और हिंदी, दोनों लैंग्वेज में अवेलेबल था। ओपन सेंटर एग्जाम में आईनेक्स्ट के ऑफिस आए स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे।

काफी इंफार्मेटिव रहा एग्जाम

पेपर में काफी इंटरस्टिंग सवाल पूछे गए। एग्जाम देने के बाद मुझे लगा कि यह काफी इंफॉर्मेटिव रहा। इससे मुझे मेरे कमजोर और मजबूत पहलुओं के बारे में जानकारी हुई। मुझे नई चीजों के बारे में जानने का मौका भी मिला।

-हार्दिका

एग्जाम में चार सेगमेंट पूछे गए। इसमें से तीन सेगमेंट मैथ्स, साइंस और जनरल नॉलेज का पार्ट मेरा बहुत अच्छा हुआ। सवाल काफी इंटरस्टिंग पूछे गए थे। इस तरह के एग्जाम हम स्टूडेंट्स को अच्छा प्लेटफॉर्म देते हैं। आज मुझे काफी कुछ नया जानने का मौका मिला।

-लक्ष्यदीप गुप्ता

एग्जाम बहुत इंफॉर्मेटिव और इंटरस्टिंग लगा। एग्जाम देते समय मैंने काफी फोकस्ड होकर सवालों के जवाब दिए। कुछ सवालों के जवाब मुझे नहीं आते थे। घर जाकर उनको दोबारा समझने की कोशिश करूंगा।

-अच्युत राज बाजपेयी

इस तरह के एग्जाम हमें हमारी लॉजिकल थिंकिंग को परखने का मौका देते हैं। एग्जाम का कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। एग्जाम देने के बाद अब मुझे रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

-श्रेष्ठ