लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको रोड पर बेतरतीब ढंग से ई-रिक्शा पार्क होते हुए नजर नहीं आएंगे। इसकी वजह यह है कि नगर निगम की ओर से अपने सभी आठ जोन में ई-रिक्शा के लिए पार्किंग प्वाइंट्स डेवलप करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए हैैं। प्रयास यही है कि होली के बाद चरणबद्ध तरीके से एक एक जोन में कम से कम दो-दो पार्किंग प्वाइंट्स की सुविधा दी जाए।

जगह तलाशी जा रही

नगर निगम की ओर से अपने सभी आठ जोन में पार्किंग प्वाइंट्स बनाने के लिए जगह तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे स्थानों पर पार्किंग प्वाइंट बनाने की कवायद की जा रही है, जहां से पब्लिक की सीधी कनेक्टिविटी हो। वहीं, यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मार्केट एरिया में भी पार्किंग प्वाइंट बना दिए जाएं, जिससे मार्केट में खरीदारी करने आने वाले लोगों को ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी बेहतर व्यवस्था मिल सके।

लंबे समय से कवायद

नगर निगम की ओर से पहले भी इस दिशा में कवायद की गई थी, लेकिन बाद में योजना कागजों में सिमट कर रह गई थी। हाल में ही मंडलायुक्त की ओर से इस दिशा में निर्देश जारी किए गए हैैं। जिसके बाद नगर निगम ने अब नए सिरे से पार्किंग प्वाइंट्स डेवलप करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है। सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए हैैं कि वे लोग अपने-अपने जोन में जगह तलाश कर बताएं, जहां पर ई-रिक्शा के लिए पार्किंग प्वाइंट्स की व्यवस्था की जा सके। पार्किंग प्वाइंट्स में शुल्क लिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

पार्किंग में ये होगी सुविधा

1-प्रॉपर लाइटिंग

2-पेयजल की व्यवस्था

3-कलर कोडिंग

4-सफाई

5-कोडिंग सिस्टम

हर सप्ताह होगी समीक्षा

जहां भी पार्किंग प्वाइंट्स डेवलप किए जाएंगे, वहां व्यवस्था सफल हुई या नहीं, इसको लेकर हर सप्ताह निगम के अधिकारियों की ओर से समीक्षा भी की जाएगी। अगर यह देखने में आता है कि जिस स्थान पर पार्किंग की सुविधा दी गई है, वहां से पब्लिक का रिस्पांस नहीं आ रहा है तो तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थान पर पार्किंग को शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिस रूट पर ई-रिक्शा बैन हैैं, वहां पर पार्किंग प्वाइंट की सुविधा नहीं दी जाएगी।

यहां बन सकते हैं प्वाइंट्स

अलीगंज, जानकीपुरम, आलमबाग, आशियाना, गोमतीनगर, मुंशी पुलिया, खुर्रमनगर, टेढ़ी पुलिया, तेलीबाग, चारबाग, हुसैनगंज, चौक इत्यादि

इनके लिए भी व्यवस्था हुई

वहीं दूसरी तरफ, नगर निगम की ओर से ऑटो-टेंपो के लिए भी स्टैैंड व्यवस्था लागू कर दी है। पहले चरण में पांच प्वाइंट्स पर उक्त व्यवस्था को शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को 20 से अधिक प्वाइंट्स तक ले जाने की तैयारी हो रहा है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से उक्त सभी प्वाइंट्स की निगरानी भी की जा रही है। जिससे कोई भी ऑटो-टेंपो स्टैैंड की सुविधा होने के बावजूद रोड पर पार्क न हो। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।