लखनऊ (ब्यूरो)। भारतीय सेना की सूर्या कमान ने रविवार को आठवां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। उन्होंने भारतीय सेना के साहस और वीरता की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हमारे देश की संप्रभुता पर आए हर खतरे का हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बहादुरों को दी श्रद्धांजलि

कैंट स्थित भारतीय सेना के सूर्या कमान में सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। सैनिक दिवस तीनों सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के निस्वार्थ कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान के प्रति सम्मान दिखाने का एक अवसर है। यह उन बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने का भी अवसर होता है, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित की और बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।

देश की रक्षा में योगदान

कार्यक्रम में लगभग 2200 वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, सशस्त्र बलों के कर्मियों और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पूर्व सैनिक वीरता पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने देश की रक्षा में उनके योगदान के लिए सभी भूतपूर्व सैनिकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूर्या कमान सभी पूर्व सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर बेहतर कदम उठा रही है। बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, ओबीई द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में मनाया जाता है, जो 1953 में इसी दिन रिटायर हुए थे।

पारंपरिक स्वागत समारोह

वहीं, मध्य कमान आर्मी कमांडर के आवास पर पारंपरिक स्वागत समारोह हुआ। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे मौजूद रहे। सभी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने वीर नारियों, वेटरन, पुरस्कार विजेताओं और अन्य सेवारत कर्मियों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की।

भक्ति गानों की धुन पर थिरके लोग

सेना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर अंबेडकर पार्क में एक भव्य आर्मी सिम्फनी बैंड संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'जय हो' की धुन पर अंबेडकर पार्क में आई पब्लिक झूम उठी। यहां आर्मी के जवानों समेत साढ़े हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे और जीओसी-इन-सी सेंट्रल कमांड लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि शामिल रहे।

इन धुनों ने जीता दिल

सेना सिम्फनी बैंड संगीत समारोह में 'ताकत वतन की हमसे है' की धुन ने सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इसके बाद 'ये देश है वीर जवानों का', 'चक दे इंडिया', 'जय हो', 'सुनो गौर से दुनियावालों' समेत अन्य कई देशभक्ति की धुनें बजाई गई। वहीं, रक्षामंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस वर्ष सेना दिवस का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है।

क्या बोले आम लोग

आर्मी की तरफ से बहुत बढ़िया प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस तरह के प्रोग्राम्स आगे भी होते रहने चाहिए, ताकि लोगों को अपनी सेना के बारे में जानने का मौका मिल सके।

पियूष कुमार तिवारी

लखनऊ में ऐसा पहली बार हुआ है जब आर्मी की तरफ से सिम्फनी बैंड संगीत समारोह का आयोजन किया गया है। यह प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा।

अनुष्का पांडे

इस तरह का प्रोग्राम कभी-कभी ही देखने को मिलता है। काफी अच्छा लगा इसे देखकर। अगर आगे भी ऐसा प्रोग्राम हुआ तो मैं जरूर देखने आऊंगा।

रिभव

मैं पिछले कई दिनों से इस प्रोग्राम का इंतजार कर रही थी। काफी अच्छा लगा यहां आकर। देशभक्ति संगीत सुनकर बहुत अच्छा लगा।

रश्मि पांडे

आज शौर्य संध्या का होगा आयोजन

सोमवार सुबह 9.30 बजे कैंट स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट सेंटर (जीआरसीसी) में सेना परेड दिवस मनाया जाएगा। वहीं, सूर्या खेल परिसर-1 में दोपहर 3.30 बजे शौर्य संध्या (सैन्य प्रदर्शनी) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली से बाहर दूसरी बार यह आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले यह बंगलौर में हुआ था।