-गोमती से निकाली गई सिल्ट, स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना की मुहिम

LUCKNOW:

आदि गंगा गोमती को निर्मल व स्वच्छ बनाने की मुहिम के तहत रविवार को स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना की ओर से झूलेलाल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। लगातार 144वें रविवार को चले अभियान में दो दर्जन से अधिक स्वयं सेवकों ने करीब पांच क्विंटल गंदगी नदी से निकालकर जीवनदायिनी को निर्मल करने का प्रयास किया। नदी की बीच धारा में बहते हुए कचरे व जलकुंभी को निकालने के लिए नाव का सहारा लिया गया। स्वयंसेवकों ने नदी के तट से कचरा, पालीथिन पैकेट्स, विसíजत हुई मूíतयों को निकाल कर बाहर किया। सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में चले सफाई अभियान में शंकर वर्मा ,विष्णु तिवारी, हरिनाम सिंह अमन कुमार , आनंद वर्मा, भुवन पांडेय, सुभाष यादव, सुशांत वर्मा, मोहन साहू शिवराज, रामकुमार, राजेश जोशी ,रमेश जोशी, विवेक कुमार, आर्यन, आयुष बंसल, आशीष तिवारी, राधे निषाद व उत्तम सिंह समेत कई स्वयं सेवक शामिल हुए।

आरती के साथ स्वच्छता की बात

आदि गंगा गोमती के घाट पर स्थापित प्राचीन नीब करौरी आश्रम परिसर में मंगलवार और शनिवार को गोमती आरती के साथ गोमती को स्वच्छ करने की शुरुआत होगी। संयोजक आशीष पांडेय ने बताया कि हनुमान सेतु मंदिर के सामने गोमती घाट पर स्थापित आश्रम में आरती में गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। जीवन दायिनी को बचाना ही सबसे बड़ी पूजा है।