लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में पहले कई ऐसे मामले सामने आये थे जिसमें लोगों ने गलत नंबर जांच करने वाली टीम को दिया था, जिसके चलते बाद में उनसे संपर्क ही नहीं हो सका था। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंदवर्धन ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से उनका मोबाइल नंबर लेने के साथ एक और संबंधी का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। जिससे यात्री से संपर्क न होने पर उसके संबंधी से संपर्क किया जा सके। फ्लाइट से आने वाले यात्रियों में राजधानी के सिर्फ 20 से 25 प्रतिशत यात्री ही होते हैं। ऐसे में सभी यात्रियों से लोकल के अलावा उनके फाइनल डेस्टिनेशन का पता लिया जा रहा है।

250 से अधिक सैंपल भेजे गए
एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार को करीब 250 से अधिक यात्रियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इन यात्रियों का एंटीजन टेस्ट भी कराया गया, जिसमें सब निगेटिव आए हैं। ये यात्री कंट्रोल रूम के संपर्क में हैं और इनसे अपील की गई है कि वे विभाग का पूरा सहयोग करें।