1 फरवरी से 29 फरवरी तक परीक्षा

100 स्मार्ट शहर परीक्षा में शामिल

14 कैटेगरी रखी गई फीडबैक के लिए

- शहर कितना रहने लायक विषय पर चल रही परीक्षा का मामला

- पब्लिक फीडबैक से तय होनी है सर्वे के रिजल्ट की दिशा

LUCKNOW

शहर कितना रहने लायक है विषय पर चल रही परीक्षा में कहीं न कहीं पब्लिक फीडबैक बिंदु पर स्मार्ट सिटी लखनऊ पिछड़ता नजर आ रहा है। वजह यह है कि जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने दो लाख के करीब पब्लिक फीडबैक का लक्ष्य रखा है, वहीं दूसरी तरफ अभी सिर्फ 600 के आसपास ही फीडबैक सामने आए हैं। अगर पब्लिक फीडबैक की रफ्तार यही रही तो निश्चित रूप से शहर की रैंकिंग पर खासा असर पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने शहर की पब्लिक से अधिक से अधिक फीडबैक दिए जाने की अपील की है।

हर बिंदु के अंक निर्धारित

स्वच्छता सर्वेक्षण की तर्ज पर शुरू हुई इस परीक्षा में 14 कैटेगरी रखी गई हैं। हर बिंदु के अंक निर्धारित हैं। आपके द्वारा दिए जाने वाले फीडबैक के आधार पर स्कोरिंग होगी। बाद में फाइनल स्कोर को जोड़कर रैंकिंग जारी की जाएगी।

ये हैं कैटेगरी

1- शिक्षा

2- स्वास्थ्य

3- आवास और आश्रय

4- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

5- मोबिलिटी

6- सुरक्षा और संरक्षा

7- मनोरंजन

8- आर्थिक विकास

9- आर्थिक अवसर

10- गिनी गुणांक

11- पर्यावरण

12- रिक्त स्थान और भवन

13- ऊर्जा की खपत

14- शहर का लचीलापन

इस तरह दें फीडबैक

1-क्यूआर कोड को स्कैन करें, जो सीधे सिटीजन पार्टीसिपेशन सर्वे लिंक पर जाएगा।

2-वैकल्पिक रूप से प्रतिक्रिया को यूआरएल Eol2019.org/citizen feedback टाइप करके शेयर किया जा सकता है।

3-फीडबैक भरें और समिट करें।

इस तरह समझें आसानी से

फीडबैक में आपको इतना बताना है कि शहर में मेडिकल फैसेलिटी कैसी है, रोज कूड़ा उठता है या नहीं, सफाई होती है या नहीं, कूड़ा निस्तारण की स्थिति क्या है, मनोरंजन के क्या साधन हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के क्या साधन हैं, पॉल्यूशन का लेवल क्या है, सुरक्षा की कंडीशन कैसी है, रोजगार के अवसर मिलते हैं या नहीं आदि।

अभी पब्लिक फीडबैक की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक दें, जिससे शहर की रैंकिंग बेहतर आए।

एसएफए जैदी, एमडी, स्मार्ट सिटी