लखनऊ (ब्यूरो)। चीफ कमिश्नर बैैंगलोर तुषार गिरि नाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय गोमती नगर में टैक्स कलेक्शन तकनीक और ड्रेनेज प्लान के संबंध में बैठक हुई। जिसमें नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डा। अरविंद कुमार राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अंबी बिष्ट भी शामिल रहीं।
इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा
बैठक में कर संग्रह की तकनीक और जल निकासी योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान चीफ कमिश्नर द्वारा लखनऊ शहर की स्वच्छता और साफ सफाई के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बंगलौर महानगर निगम में कर संग्रह के लिए किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। जिसके प्रमुख बिंदुओं में ये विषय शामिल रहे
ये बिंदु रहे शामिल
1. टैक्स कलेक्शन के लिए नया अधिनियम बनाना
2. व्यापार लाइसेंस को पूरी तरह से स्वचालित किया जा रहा है।
3. संपत्ति कर का संग्रह डेटा के स्वचालन के कारण बेहतर हो रहा है।
4. ड्रोन सर्वेक्षण से कर संग्रह प्रणाली तैयार की गई है।
5. विज्ञापन और मनोरंजन कर का संग्रह किया जा रहा है।
6. पीपीपी माडल पर ध्यान केंद्रित किया
मास्टर प्लान पर जोर दिया
चीफ कमिश्नर द्वारा आपदा प्रबंधन के संदर्भ में जल निकासी मास्टर प्लान की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने एकीकृत बाढ़ प्रबंधन सुविधा और विभिन्न विभागों की संयुक्त रैपिड एक्शन टीम बनाने का सुझाव दिया। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वे सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। उनके द्वारा ड्रोन सर्वेक्षण, व्यापार लाइसेंस की दो श्रेणियां बनाने और जल निकासी प्रणाली का मास्टर प्लान तैयार करने की योजना बनाने का कार्य चल रहा है। बैठक के अंत में जोनल अधिकारियों ने सर्वेक्षण, कर कार्यान्वयन और वेंडिंग जोन के बारे में सलाह मांगी, जिसका चीफ कमिश्नर ने जवाब दिया।