- साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे महिला वनडे आज सुबह नौ बजे से इकाना स्टेडियम में

LUCKNOW : साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही महिला वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया रविवार को होने वाले मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। अब सारा दारोमदार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा पर होगा।

पहले मैच में मिली हार के बाद भारत ने दूसरे वनडे में जीत के साथ वापसी की। मिताली राज की टीम हालांकि तीसरा मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से छह रन से हार गई। इंडियन कैप्टन मिताली राज ने फ्राइडे को कहा था कि हमें आखिरी दस ओवर में तेज खेलने वाले बल्लेबाज चाहिये। टेलेंडर्स से उम्मीद नहीं की जा सकती लिहाजा हरमनप्रीत या दीप्त को यह जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि आखिरी दस ओवरों में अच्छे रन बन सके।

दीप्ति पर होंगी निगाहें

इंडियन टीम की अहम सदस्यों में से एक दीप्ति अब तक कोई कमाल नहीं कर सकी है और आक्रामक खेल दिखाने में नाकाम रही है। नीतू डेविड की चयन समिति ने शेफाली वर्मा जैसी युवा खिलाड़ी को वनडे टीम से बाहर रखा जिसकी वजह से हरमनप्रीत अकेली पावर हिटर रह गई है। स्मृति मंधाना फॉर्म में हैं लेकिन रौद्रिगेज और राउत से उन्हें पूरा सपोर्ट नहीं मिल रहा है। कप्तान मिताली भी टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी आठ विकेट ले चुकी है और उनका फॉर्म में रहना जरूरी है। राजेश्वरी गायकवाड़ ने अच्छी स्पिन गेंदबाजी की है ।

वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रहीं लिजेले ली ने अब तक 219 रन बनाये हैं जिसमें पहले मैच में 83 और तीसरे में नाबाद 132 रन शामिल है। गेंदबाजों में शबनम इस्माइल का प्रदर्शन भी ठीक ठाक है। उन्होंने अब तक छह विकेट लिये हैं।

टीमें

इंडिया: मिताली राज (·ñ¤ŒÅÙ), S×ëçÌ ×´ÏæÙæ, Áðç××æ ÚUôçÇþ‚â, ÂêÙ× ÚUæ©Ì, çÂýØæ ÂêçÙØæ, ØçSÌ·¤æ ÖæçÅUØæ, ãÚU×ÙÂýèÌ ·¤õÚU, Çè ãð×ÜÌæ, Îèç# àæ×æü, âéá×æ ß×æü, SßðÌæ ß×æü, ÚUæÏæ ØæÎß, ÚUæÁðEÚUè »æØ·¤ßæǸ, ÛæêÜÙ »ôSßæ×è, ×æÙâè Áôàæè, ÂêÙ× ØæÎß, âè ÂýˆØêáæ ¥õÚU ×ôçÙ·¤æ ÂÅUðÜ।

âæ©‰æ ¥Èý¤è·¤æÑ âéÙð Üéâ (·¤#æÙ), ¥ØæÕô´»æ ¹æ·¤æ, àæÕçÙ× §S×æ§Ü, ÜæòÚUæ ßôËßæÅUü, ç˜æàææ ¿ð^è, çâÙæÜô ÁæÌæ, ÌS×èÙ çÕýÅU÷Á, ×æçÚUÁæÙð ·ñ¤Â, Ùô´Çéç×âô âæ´»ðÁ, çÜÁðÜ Üè, °Ùð·Ô¤ Õæòàæ, ȤæØð ÅU÷ØêçÙç€UÜȤ, ÙæòÙ·é¤ÜéÜð·¤ô ×ÜæÕæ, ç×Ù»ôÙ Çé ÂýèÁ, ÙðçÎÙ çÇ €UÜ·¤ü, ÜæÚUæ »éÇæÜ, ÅUé×è âð¹é¹éÙð।