लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी पावर कारपोरेशन ने सभी बिजली निगमों के लिए आदेश जारी किया है की नए कनेक्शन देते समय प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को स्वागत पत्र दिया जाएगा। स्वागत पत्र के माध्यम से नए उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी सामान्य सूचनाएं, टैरिफ की सूचनाएं, संबंधित क्षेत्र के अभियंता, कार्मिकों का नंबर, लोड कैलकुलेटर आदि की जानकारियां दी जाएंगी। पॉवर कारपोरेशन पहली बार यह व्यवस्था लागू करने जा रहा है जिससे बिजली उपभोक्ता जागरूक बनें और उन्हें अपने अधिकारियों के बारे में आसानी से जानकारी हो सके।

बिल खिड़कियों में भी रखे जाएंगे स्वागत पत्र

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मांग उठाई है कि उपभोक्ता स्वागत पत्र, बिजली बिल जमा करने वाली खिड़कियों पर भी रखे जाएं। जिससे जो भी उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने आएं, वे स्वेच्छा अनुसार उपभोक्ता स्वागत पत्र की प्रतिलिपि अपनी जानकारी के लिए अपने पास रख सकें।

अभी रहती कंफ्यूजन की स्थिति

अभी ज्यादातर उपभोक्ताओं को यह पता नहीं होता है कि उन्हें किस तरह से अपना बिजली लोड कैलकुलेट करना है और उनका टैरिफ क्या है। इसकी वजह से कई बार उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पावर कारपोरेशन के इस कदम से निश्चित रूप से हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

ये जानकारियां मिलेंगी

1-टैरिफ के बारे में

2-लोड कैलकुलेशन

3-संबंधित उपकेंद्र का नंबर

4-संबंधित अधिकारियों के नंबर

5-बिल संबंधी जानकारी

लंबे समय से मांग

उपभोक्ता परिषद की ओर से लंबे समय से इस दिशा में मांग की जा रही थी। जिसके बाद अब उक्त मांग पर पावर कारपोरेशन की ओर से मुहर लगाई गई है। इस कदम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को टैरिफ या अन्य कोई जानकारी लेने के लिए उपकेंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें स्वागत पत्र के माध्यम से ही सारी जानकारी मिल जाएगी।