लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को यादगार बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। मेहमानों के लिए स्वागत के लिए वृंदावन योजना में टेंट सिटी बनाई गई है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके साथ ही यहां पर आकर्षक फूलों से सजे गार्डन को भी डेवलप किया गया है, ताकि अतिथियों का विशेष तरीके से वेलकम किया जा सके। अतिथियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैैं।

पुराने लखनऊ को भी सजाया गया

विदेशी मेहमान पुराने लखनऊ भी जा सकते हैैं, इसे ध्यान में रखते हुए वहां भी वॉल पेंटिंग कराए जाने के साथ ही धरोहरों के आसपास विशेष सफाई कराई गई है। इसी कड़ी में डिवाइडर्स पर कलरिंग कराने के साथ ही पोल पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है, ताकि अतिथि क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। खास बात यह है कि वृंदावन एरिया हो या पुराना लखनऊ, सभी जगह स्वच्छता पर विशेष फोकस किया गया है। सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर नए टॉयलेट्स भी लगाए गए हैैं, जिससे अतिथियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही तितली लाइट्स भी लगाई जा रही हैैं, जिससे सभी रूट्स जगमग नजर आएंगे। सभी प्रमुख चौराहों और रूट्स पर आकर्षक कलरिंग करने के साथ ही वॉल पेंटिंग्स भी कराई जा रही हैैं।

अर्जुनगंज से अतिक्रमण हटा

लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से घिरे अर्जुनगंज एरिया को आखिरकार उक्त समस्या से निजात दिला दी गई है। अतिक्रमण हटाने के साथ ही यहां पर नगर निगम की ओर से स्लीपर रोड भी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से शहीद पथ की कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी। वहीं शहीद पथ की सर्विस लेन को भी डेवलप किया जा रहा है, जिसके बाद शहीद पथ के समानांतर ही सर्विस लेन पर भी ट्रैफिक दौड़ सकेगा। अभी तक इस सर्विस लेन में भारी वाहनों का ही कब्जा रहता है।