लखनऊ (ब्यूरो)। 5 जून से अभी तक की बात की जाए तो 9 जून को सबसे अधिक एक्यूआई रहा था। इस दिन एक्यूआई लेवल 284 दर्ज किया गया था। जबकि 8 जून को एक्यूआई 204 रहा। जबकि पांच, छह और सात जून को एक्यूआई लेवल 200 के नीचे ही रहा था। हालांकि 11 जून को एक बार फिर से एक्यूआई ने उछाल मारी है।
दिन में सन्नाटा फिर भी एक्यूआई ज्यादा
इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में दिन के वक्त रोड्स पर व्हीकल मूवमेंट कम हुआ है। इसके बावजूद एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रही है। यह चिंता का विषय है। शाम पांच बजे के बाद तो एक्यूआई लेवल हमेशा अधिक रहता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से शाम पांच बजे तक का ही डेटा जारी किया जाता है।

इस तरह रहा एक्यूआई
तारीख एक्यूआई
11 जून 206
10 जून 159
9 जून 284
8 जून 204
7 जून 185
6 जून 163
5 जून 170

बारिश होने पर कम होगा एक्यूआई
विशेषज्ञों की माने तो बारिश होने पर ही एक्यूआई लेवल में निरंतर रूप से गिरावट देखने को मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि बारिश होने पर डस्ट पार्टिकल डाउन हो जाते हैैं। जिसकी वजह से एक्यूआई लेवल में कमी देखने को मिलती है। पिछले साल भी मानसून आने पर एक्यूआई लेवल कंट्रोल में रहा था।