- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज बाइकथॉन सीजन 12 का आयोजन

- सुबह 6 बजे रिपोर्टिग के लिए पहुंचना होगा स्टेडियम, 7 बजे फ्लैग ऑफ

LUCKNOW: फन और फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश लखनवाइट्स आज बाइकथॉन रैली के दौरान देंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट का आयोजन संडे यानि आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। जहां सुबह 7 बजे चीफ गेस्ट ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा साइकिल रैली को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे। इस रैली में शामिल होने के लिए आपको सुबह 6 बजे बाबू स्टेडियम पहुंचना होगा।

रैली का रूट

बाइकथॉन रैली केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होकर हजरतगंज चौराहा, सिविल हॉस्पिटल चौराहा, 1090 चौराहा, नेशनल कॉलेज होते हुए वापस बापू स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी। इसमें शामिल होने के लिए आपको साइकिल साथ लानी है। ध्यान रखें कि यह एक साइकिल रैली है, कोई रेस नहीं है।

जीत सकते हैं साइकिल

इस इवेंट के दौरान आप साइकिल संग कई आकर्षक गिफ्ट भी जीत सकते हैं। इसके लिए आपको लकी ड्रॉ कूपन को वहां रखे ड्रॉप बाक्स में डालना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर पार्टिसिपेंट्स को टीशर्ट, कैप, सेनेटाइजर, मास्क और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके लिए बाबू स्टेडियम में काउंटर बनाए गए हैं।

इंटरटेनमेंट का फुल डोज

हर बार की तरह इस बार भी बाइकथॉन के दौरान आपके इंटरटेनमेंट का भी पूरा इंतजाम किया गया है। इस बार सिंगर हीतेंद्र सिंह अपनी दमदार आवाज पर आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। वहीं फेमस एबी लिल कंपनी अपनी शानदार डांसिंग परफॉर्मेस से आपका दिल जीत लेगी। क्लासिकल डांसर सिस्टर्स ईश-मीशा रतन कथक की प्रस्तुति देंगी। वहीं एडीसीपी ट्रैफिक पुर्णेन्दु सिंह अपनी आवाज में गुनगुनाते हुए आपको ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करेंगे। इस आयोजन में रमेश भैया विनोबा सेवा आश्रम का भी सहयोग है।

बाक्स

एंबुलेंस भी रहेगी मौजूद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इवेंट के दौरान आपकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। इस रैली के दौरान एंबुलेंस साथ-साथ चलेगी और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

बाक्स

ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन

अगर आप किसी वजह से बाइकथॉन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं तो केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर रैली शुरू होने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहां इसके लिए एक स्टॉल लगाया गया है।

बाक्स

सुरक्षा के पूरे इंतजाम

- इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था

- थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था

- इवेंट के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स को दिया जाएगा मास्क

बाक्स

इन चीजों से बचें

- ग्रुप बनाकर न खड़े हों

- सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें

- अपना मास्क न उतारें

- रैली के दौरान स्टंट न करें

- कोई ऐसा काम न करें जिससे दूसरों को परेशानी हो