लखनऊ (ब्यूरो)। ज्यादातर मेहमान गोमती पुल, लोहिया पथ होते हुए आईजीपी की तरफ जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए गोमती पुल पर आकर्षक लाइटिंग की गई है, साथ ही तट के किनारे भी सजावट की जा रही है। वहीं लोहिया पुल के दोनों तरफ कलरिंग करने के साथ ही आकर्षक कलाकृतियां भी बनाई गई हैैं। इसी तरह पुराने लखनऊ की तरफ जाने वाले रास्तों पर सजावट कराई गई है साथ ही धरोहरों के आसपास सजावट और लाइटिंग का विशेष ध्यान रखा गया है। लोहिया पथ पर डिवाइडर पर एक मगरमच्छ का मॉडल लगाया गया है। कई लोग तो इसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैैं। वहीं दूसरी तरफ समता मूलक चौराहे पर लगा युद्धक विमान का मॉडल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

टेंट सिटी में सुविधाएं डेवलप
वृंदावन कॉलोनी में मेहमानों के स्वागत के लिए टेंट सिटी तैयार की गई है। टेंट सिटी को मुख्य रूप से जीआईएस के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही वृंदावन कॉलोनी के अंतर्गत आने वाले सभी पार्कों का डेवलपमेंट भी कराया गया है। एक बात तो साफ है कि समिट समाप्त होने के बाद स्थानीय लोगों को कई सुविधाओं का फायदा मिलने वाला है। एक तरफ जहां डेकोरेशन के अंतर्गत आकर्षक गमले लगाए जा रहे हैैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इन गमलों को उठाकर ले जा रहे हैैं। जिससे उन स्थानों पर दोबारा गमले लगवाने पड़ रहे हैैं।