6 साल से सड़क बनी ही नहीं

500 मकानों में रहने वाले प्रभावित

600 मी। की सड़क निर्माण की जरूरत

- शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में जहिरापुर गांव के पास घनी आबादी वाली कॉलोनी में नहीं बनी सड़क

LUCKNOW

कॉलोनी के बसे हुए छह साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिससे लोग परेशान हैं फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

घनी आबादी वाली कॉलोनी

शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में जहिरापुर गांव के पास घनी आबादी वाली कॉलोनी है। लोगों की माने तो कॉलोनी बसे हुए छह साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था न होने से हालात और भी खराब हो जाते हैं।

500 घर प्रभावित

कॉलोनी में करीब 500 घर है। यहां के लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में तो हालात काफी खराब हो जाते हैं। इसके बावजूद समस्या को दूर करने के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

हादसे होने का खतरा

बदहाल सड़क होने से यहां हादसे होने का भी खतरा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सड़क के कारण वाहन सवार गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार जिम्मेदारों से सड़क निर्माण की मांग की गई लेकिन हर बार बजट न होने का हवाला दिया जाता है।

बोले लोग

सड़क की स्थिति बेहद खराब है। जलनिकासी की भी व्यवस्था प्रॉपर न होने से हालात बेहद खराब हो जाते हैं।

बिल्डेई बेडवाल

सड़क निर्माण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए। जिससे जनता को राहत मिल सके। जलनिकासी की व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए।

राकेश सक्सेना

कॉलोनी में समस्याओं का अंबार है। सड़क की हालत तो बेहद खराब है वहीं खाली प्लाट भी मुसीबत बने हुए हैं।

अखिलेश मौर्या

बदहाल सड़क होने के कारण हादसे होने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।

नीरू सिंह