लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी का स्थापना प्रतिवर्ष 25 नवंबर को मनाया जाता है। यूनिवर्सिटी के 100 वर्ष पूरे होने पर पिछले साल कोरोनाकाल होने के बावजूद यूनिवर्सिटी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए थे, जिसमें वर्चुअल तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सहभागिता की थी। पीएम के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई विभूतियों ने शिरकत कर शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने में मदद की थी। वैसे तो यूनिवर्सिटी की तरफ से शताब्दी वर्ष के लिए साल भर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए खाका तैयार किया गया था, लेकिन कोरोना की सेकंड वेव के चलते सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।
पिछले साल की तर्ज पर होगा समारोह
वहीं कोरोना की सेकंड वेब के समाप्त होने के बाद और अगले माह स्थापना दिवस को देखते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से तैयारियां शुरू की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी स्थापना दिवस के आस पास दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा, जिससे दोनों कार्यक्रम एक साथ सम्पन्न किये जा सकें।

स्थापना दिवस को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट आ जाए, उसके बाद सभी चीजें शेयर की जाएंगी।-

प्रो आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू