- लालकुआं समेत कई इलाकों में क्यूआर कोड के लिए सर्वे हुआ शुरू

LUCKNOW

क्यूआर कोड के लिए शहर के कई इलाकों में सर्वे शुरू हो गया है। घरों में इस कोड के लगने के बाद इसके नंबर को स्कैन करते ही भवन स्वामी से जुड़ी हर एक जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

लालकुआं में सर्वे

लालकुआं वार्ड में क्यूआर कोड के लिए सर्वे शुरू करा दिया गया है। सर्वे के अंतर्गत मकानों की फोटो खींची जा रही है साथ ही भवन स्वामियों की जानकारी जुटाई जा रही है। स्मार्ट सिटी में शामिल इस प्रोजेक्ट को पांच लाख घरों में इंप्लीमेंट किया जाना है। कैसरबाग एरिया में सर्वे का काम पूरा हो गया है।

भवन स्वामियों को फायदा

इस कोड के लग जाने के बाद भवन स्वामियों को टैक्स के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। वहीं निगम प्रशासन की ओर से इस कोड के माध्यम से ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित किया जा सकेगा, जो समय से टैक्स जमा नहीं करते हैं।

किराये पर नजर

निगम प्रशासन की ओर से ऐसी दुकानों की भी लिस्ट तैयार कराई जा रही है, जिन्होंने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया है। निगम प्रशासन की ओर से सभी दुकानदारों से अपील की गई है कि समय से किराया जमा करें, अन्यथा निगम की ओर से एक्शन लिया जाएगा।