लखनऊ (ब्यूरो)। पॉश एरिया गोमती नगर व गोमती नगर विस्तार में आपका सस्ते आवास का सपना पूरा होने जा रहा है। इसकी वजह यह है कि एलडीए की ओर से पॉश एरिया में सस्ते आवास की सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूरी संभावना है कि अगले माह सस्ते आवासों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन शुरू किया जाए।

पब्लिक कर रही थी डिमांड

ज्यादातर लोग पॉश एरिया में सस्ते आवास की सुविधा दिए जाने संबंधी डिमांड कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए एलडीए प्रशासन की ओर से इस दिशा में कदम उठाया गया है। इसके साथ ही जानकीपुरम व अन्य एरियाज में भी सस्ते आवास संबंधी सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कब्जों से खाली कराए आवास

एलडीए के सुलभ आवासों में लंबे समय से अवैध कब्जे थे। रजिस्ट्री संबंधी प्रक्रिया पूरी किए बिना ही लोग इन सुलभ आवासों में रह रहे थे। हाल में ही एलडीए वीसी ने सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद वीसी के निर्देश पर अवैध कब्जों को हटाने संबंधी कार्रवाई शुरू की गई है।

यहां खाली हुए कब्जे

गोमतीनगर सेक्टर एक, चार और छह में 245 से अधिक सुलभ आवास खाली कराए गए हैैं। आवास खाली कराने के साथ ही एलडीए की ओर से उक्त आवासों पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। अब एलडीए प्रशासन की ओर से उक्त खाली कराए गए आवासों को लॉटरी प्रक्रिया में लाकर आवंटन की तैयारी शुरू की जा रही है। जिससे लोगों का सस्ते आवास का सपना पूरा हो सके।

अभी से ही डिटेल जुटा रहे

सुलभ आवासों के आवंटन संबंधी प्रक्रिया को लेकर लोग अभी से ही डिटेल जुटाने लगे हैं। लोगों की ओर से उनके रेट, साइज, बनावट संबंधी जानकारियां जुटाई जा रही हैैं। प्रक्रिया लॉटरी बेस्ड होगी, ऐसे में एलडीए प्रशासन को उम्मीद है कि भारी संख्या में लोग इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैैं। वीसी के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।

मेंटीनेंस पर भी फोकस

एलडीए प्रशासन की ओर से सभी अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स के मेंटीनेंस पर भी फोकस किया जा रहा है। वीसी की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि जो फ्लैट अनिस्तारित हैैं, उनकी कंडीशन बेहतर करने के लिए कदम उठाए जाएं। जिससे उन्हें निस्तारित किया जा सके।

जो भी सुलभ आवास अवैध कब्जों से मुक्त कराए गए हैैं, उनकी अब नए सिरे से आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए