लखनऊ (ब्यूरो)। गाजीपुर संजयगांधी पुरम निवासी प्रमोद अग्रवाल सरिया का कारोबार करते हैं। हरदोई के बालामऊ में उनकी दुकान है। प्रमोद के अनुसार उनका ड्राइवर ब्रजमोहन 24 नवंबर की रात सरिया लेकर पटना से हरदोई लौट रहा था। वह लोग मडिय़ांव भिठौली क्रासिंग के पास पहुंचे थे। तभी कत्थई रंग की कार सवार चार लोगों ने ट्रक को रुकवा लिया था। ब्रजमोहन और क्लीनर के हरकत करने से पहले ही बदमाशों ने उन्हें काबू में कर लिया था। दोनों के साथ मारपीट करते हुए उनसे 20 हजार रुपये लूटे गए थे। इसके बाद ड्राइवर-क्लीनरकी आंख में पट्टी बांधने के बाद उन्हें कार में बैठा लिया गया था। वहीं, गिरोह के दो सदस्य ट्रक लूट कर भाग निकले थे।

खुद को कानपुर के जाजमऊ में पाया
ब्रजमोहन के मुताबिक कार में बैठाए जाने के बाद भी उनसे मारपीट की जाती रही। 24 नवंबर की देर रात बदमाशों ने उन्हें अचानक से कार से नीचे उतार दिया। बंधनमुक्त होने के बाद ब्रजमोहन ने खुद को कानपुर जाजमऊ इलाके में पाया। बदमाश उसका मोबाइल भी छीन ले गए थे। किसी तरह एक राहगीर से फोन लेकर ड्राइवर ने दुकान मालिक प्रमोद अग्रवाल को वारदात की सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
इंस्पेक्टर मडिय़ांव के मुताबिक प्रमोद अग्रवाल से घटना की जानकारी मिलते ही वह लोग पड़ताल में जुट गए थे। भिठौली क्रासिंग और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर महरुन रंग की कार ट्रक के साथ चलती हुई दिखाई पड़ी थी। इस आधार पर कार नंबर को तलाशा जा रहा था। उसी आधार पर शनिवार को प्रयागराज निवासी जाकिर सैय्यद को पकड़ा गया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल कार और चार हजार रुपये मिले हैं।

बलरामपुर अस्पताल के पास खड़ा किया था सरिया लदा ट्रक
जाकिर ने बताया कि मडिय़ांव से लूटा गया ट्रक बदमाशों ने बलरामपुर अस्पताल के पास खड़ा किया था। इसके बाद फखरुद्दीन व अन्य ट्रक को कहीं और लेकर चले गए। यह बात जाकिर ने पुलिस को बताई। उसके अनुसार ट्रक लूट की वारदात करने की साजिश परिचित फखरुद्दीन ने रची थी। वारदात को अंजाम देने के लिए फखरुद्दीन ने ही कार की व्यवस्था कराई थी। वारदात करने के बाद फखरुद्दीन ने ड्राइवर और क्लीनर से लूट गए 20 हजार रुपये में से चार हजार रुपये जाकिर को दिए थे। इसके बाद फखरुद्दीन चला गया था। इंस्पेक्टर मडिय़ांव वीर सिंह के मुताबिक जाकिर सैय्यद से मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। वहीं सरिया लदा ट्रक कहां है, इसकी जानकारी फखरुद्दीन के गिरफ्तार होने पर होगी।