- लोगों ने पार्किंग में वाहन न खड़े कर रोड पर ही खड़े किए वाहन

- सभी प्रमुख चौराहों पर शाम से देर रात तक लोग जाम से जूझते रहे

LUCKNOW : फेस्टिव सीजन पर लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पांच दिन का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया था। हालांकि धनतेरस के पहले दिन ही ये सारी तैयारियां पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। शाम 6 बजे के बाद से शहर के प्रमुख बाजारों एवं मार्गो पर लोग जाम से जूझते नजर आए। इस दौरान मेन चौराहों पर लेफ्ट टर्न का प्लान भी ध्वस्त ही दिखाई दिया। सभी प्रमुख चौराहों पर शाम से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।

रोड पर खड़ी रही गाडि़यां

ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन कर वहां पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है, इसके बाद भी अधिकतर बाजारों में निर्धारित पार्किंग की जगह लोगों ने वाहन न खड़े करके मेन रोड के आसपास गलियों में गाडि़यां खड़ी कर दीं। जिसके कारण गलियों में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। धनतेरस के चलते मेन रोड और प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक प्रेशर आम दिनों की तुलना में पांच गुना अधिक रहा।

बाक्स

यहां जाम से जूझे लोग

- गोमती नगर, पत्रकारपुरम

- हजरतगंज

- अमीनाबाद

- यहियागंज

- कैसरबाग

- चौक

- आलमबाग

- आशियाना तेलीबाग

- मुंशी पुलिया

- टेढ़ी पुलिया