- कृष्णानगर में आवासीय बस्ती के बीच खाली प्लॉट बना ग्रहण

- राजाराम मोहन राय रोड किनारे भी नजर आता है कूड़ा

LUCKNOW

एक तरफ कृष्णानगर में जहां आवासीय बस्ती के बीच खाली प्लॉट ग्रहण बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ एक मुख्य मार्ग के किनारे भी कूड़े के ढेर नजर आते हैं, जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

घरों के अंदर दुर्गध

कृष्णानगर में घरों के बीच खाली प्लॉट होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि खाली प्लॉट का कूड़ा सड़क तक बिखरा रहता है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार है। घरों के पास कूड़े के ढेर होने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

कोई ध्यान नहीं

स्थानीय लोगों की माने तो खाली प्लॉट की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोगों की मांग है कि खाली प्लॉट की समस्या को जल्द दूर किया जाए।

यहां भी देना होगा ध्यान

राजाराम मोहन राय रोड की बात की जाए तो यहां पर सड़क किनारे ही कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। कूड़ा फेंके जाने की उचित व्यवस्था न होने से सड़क किनारे ही कूड़ा फेंक दिया जाता है। हवा के चलते कई बार कूड़ा सड़क तक आ जाता है, जिससे यहां से पैदल निकलने वाले लोग तक परेशान होते हैं।

कूड़ा उठान के लिए उचित इंतजाम किए जाने चाहिए, जिससे हर तरफ कूड़ा फैला हुआ न मिले।

पियूष मिश्रा

सड़क किनारे कूड़ा फैला होने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं।

राहुल

शहर तभी साफ होगा, जब मुख्य मार्गो के किनारे कूड़ा न नजर आए। इस समस्या को तुरंत दूर किया जाना चाहिए।

सौरभ राय