- बीते चौबीस घंटे के आंकड़ों ने बढ़ाई राहत की कुछ उम्मीद

- मृत्यु दर अभी भी बेकाबू, एक दिन में गई 265 मरीजों की जान

रुष्टयहृह्रङ्ख: पैर पसारती जा रही कोरोना महामारी के संकटकाल में फिलहाल राहत की बात यही है कि हर दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटे की रिपोर्ट में देखने को मिला है कि स्वस्थ होते मरीजों की संख्या नए संक्रमित मरीजों के बराबर आ चली है। हालांकि, सबसे बड़ी चुनौती मृत्यु दर को काबू करने की है। बीते चौबीस घंटे में 265 मरीजों की मृत्यु ¨चताजनक है।

संक्रमण दर 30 फीसद तेज

सरकार दावा कर रही है कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर तीस फीसद अधिक है। उत्तर प्रदेश पर इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। हर दिन पच्चीस से तीस हजार नए मरीज पाए जा रहे हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर जैसे कुछ जिलों के हालात अधिक बेकाबू हैं, उनकी वजह से ही आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच सरकार जैसे-तैसे संसाधन जुटाकर मरीजों के इलाज की व्यवस्था कर रही है। उसका असर भी दिखने लगा है।

प्रयास बढ़ा रही सरकार

कोरोना को पछाड़कर स्वस्थ होते मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। मंगलवार को जारी पिछले चौबीस घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश भर में 32993 नए संक्रमित मरीज मिले। इलाज करा रहे 265 रोगियों की मृत्यु हो गई, जबकि 30398 रोगी स्वस्थ हो गए। रविवार को स्वस्थ मरीजों की संख्या 23231, जबकि सोमवार को 26719 दर्ज की गई थी। ऐसे में यह सुखद संदेश है कि हालात कुछ सुधर रहे हैं। इधर, जांच की गति भी सरकार लगातार बढ़ा रही है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले एक दिन में 184144 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 40141354 सैंपल की जांच हो चुकी है। इस तरह चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।

---

कोरोना मीटर

चौबीस घंटे में नए संक्रमित मरीज- 32993

डिस्चार्ज- 30398

मृत्यु- 265

---

सर्वाधिक नए संक्रमित मरीज वाले जिले

लखनऊ- 4437

कानपुर नगर- 2320

वाराणसी- 1752

प्रयागराज- 1521

बरेली- 1427

मेरठ- 1291

गाजियाबाद- 1068

गौतमबुद्ध नगर- 971

गाजीपुर- 954

गोरखपुर- 852