LUCKNOW news: लखनऊ (ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक चोर की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वहीं, दूसरे वीडियो में शख्स पुलिस पर आरोप लगाते हुए बोल रहा है कि उसे 70 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया गया है और उसके दोस्त को छोडऩे के लिए 50 हजार रुपये लिए गये हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है।
लोगों ने पकड़कर की पिटाई
बताया गया कि यह वीडियो सुशांत गोल्फ सिटी थाना के अंतर्गत मेदांता अस्पताल के बैक साइड बसेरा अपार्टमेंट का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को पकड़कर कुछ लोग उससे पूछ रहे हैं कि उसने मोबाइल कैसे चुराया। वह बताता है कि वह इसी अपार्टमेंट में एक दोस्त के घर रुका है। वह मोबाइल चोरी कर लेता है और सिम निकालकर उसे तोड़ देता है। भागने के दौरान उसे लोग पकड़ लेते हैं।
छह नवंबर की घटना
बसेरा रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट आनंद त्रिपाठी ने बताया कि अपार्टमेंट में कई बार चोरी हो चुकी है। 6 नवंबर को एक घर से मोबाइल चोरी किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में एक युवक को पकड़कर सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन बाद में उस युवक को अपार्टमेंट के पास घूमते देखा गया। जिसके बाद उसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।
डांटकर परिजनों को सौंपा
सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोप झूठा है। पीडि़त पक्ष ने तहरीर नहीं दी गई थी। चोरी हुआ मोबाइल भी पीडि़त को मिल गया था। उसे थाने में बिठाए रखा गया इसके बाद उसे डांट फटकार के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था।