लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के नाम से लखनऊ में अवैध तरीके से खरीदी गई जमीन रविवार को आजमगढ़ पुलिस ने कुर्क की। आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ में मुख्तार अंसारी की विधान सभा मार्ग स्थित करीब 194 वर्ग मीटर जमीन जब्त की, जिस पर पेट्रोल पंप चल रहा है और यह जमीन नजूल की। जिसकी अवैध रूप से खरीद-फरोख्त होने की बात समाने आई है। कार्रवाई के लिए आजमगढ़ की पुलिस टीम दोपहर बाद लखनऊ पहुंची।

तीन करोड़ की है जमीन
एसएसपी आजमगढ़ के मुताबिक गाजीपुर मुहम्मदाबाद के यूसुफनगर निवासी गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की अपराध जगत से अर्जित धनराशि से अपनी पत्नी अफशा अंसारी के नाम से लखनऊ में 21, ऐबट रोड, बर्फखाना, हुसैनगंज (21, विधान सभा मार्ग) 22 अगस्त 2007 को भूखंड संख्या-1 को खरीदा गया था, जिसका क्षेत्रफल 2078 वर्गफुट (193.12 वर्गमीटर) है, जिसकी वर्तमान सर्किल दर से कीमत करीब डेढ़ करोड़ और बाजार में करीब तीन करोड़ है।

नजूल की भूमि पर किया गया था खेल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने जो जमीन खरीदी थी। वह नजूल की है और उसे लीज पर 1918 को एमएल ग्रोशा की पत्नी आनरेबल के पक्ष में की गयी थी, जिसे विभाग द्वारा 1928 को विक्रय कर दिया गया था। जांच में सामने आया कि इस नजूल की जमीन को 25.08.2007 को सुनील चक ने इसकी करीब 193. 12 वर्गमीटर जमीन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी को बेच दी। जिस पर एक पेट्रोल पम्प चल रहा है।

गाजीपुर का इंटर स्टेट गैंग 191 का है लीडर
मुख्तार अंसारी गाजीपुर के मुहम्मदाबाद का इंटर स्टेट गैंग 191 का लीडर है। इसके खिलाफ करीब 55 मुकदमे वर्ष 1978 से लेकर 2021 तक दर्ज हैं। इसके खिलाफ यूपी में गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली, सोनभद्र, आगरा, लखनऊ, मऊ तथा बाराबंकी के विभिन्न थानों के साथ ही नई दिल्ली, पंजाब (मोहाली) के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें आईपीसी गंभीर धाराओं के साथ ही गैंगस्टर अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, मकोका एक्ट, टाडा आदि हैं।