350 पेशेंट अभी तक डेंगू के शहर में

12 नए पेशेंट मंडे को सामने आए

4 से 5 इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित

- गोमती नगर, इंदिरा नगर और अलीगंज संग कई इलाकों में बढ़ रहे डेंगू के मरीज

- अभी गलियों में नहीं हो रही प्रॉपर फॉगिंग, लोगों को डेंगू फैलने का डर

LUCKNOW

शहर में डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं, वहीं डेंगू की रोकथाम के लिए कराए जाने वाले फॉगिंग कार्य में पेंच फंसते नजर आ रहे हैं। वार्ड पार्षदों की माने तो मुख्य मार्गो पर तो फॉगिंग हो रही है लेकिन गलियों में फॉगिंग का इंतजार है। पार्षदों ने मांग की है कि सकरी गलियों में फॉगिंग कराई जाए। जिससे गलियों में रहने वालों को भी डेंगू से राहत मिले।

हर बार की समस्या

हर साल की तरह इस बार भी वार्ड पार्षदों की ओर से गलियों में फॉगिंग न होने संबंधी समस्या उठाई जा रही है। हालांकि निगम प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि साइकिल के माध्यम से सकरी गलियों में फॉगिंग होगी लेकिन अभी तक यह योजना इंप्लीमेंट होती नजर नहीं आ रही है।

जनता हो रही परेशान

फॉगिंग न होने की वजह से सकरी गलियों में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की भी मांग है कि सप्ताह में कम से कम एक बार तो उनकी गली में फॉगिंग कराई जाए।

वेंडिंग जोन में फॉगिंग नहीं

निगम की ओर से अधिकृत वेंडिंग जोन में भी फॉगिंग नहीं हो रही है। वेंडर्स की मांग है कि वेंडिंग जोन में भी फॉगिंग कराई जाए। जिससे वेंडिंग जोन में आने वाले लोग डेंगू जैसी बीमारी से सुरक्षित रहें।

डेंगू से प्रभावित एरिया

इंदिरानगर, गोमती नगर, अलीगंज, फैजुल्लागंज समेत कई इलाके डेंगू से प्रभावित हैं।

निगम प्रशासन की तैयारी

नगर निगम की ओर से फॉगिंग के लिए 32 टाटा एस माउंटेड फॉगिंग मशीनों को विशेष अभियान पर लगाया जा रहा है। इन 32 वाहनों द्वारा 60 लीटर डीजल में मैलाथियान मिक्स करते हुए जोन 3 में विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों जैसे खदरा, फैजूल्लागंज, अलीगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फॉगिंग कराई जाएगी।

32 बड़ी मशीनों से होगी फॉगिंग

2 घंटे तक कराई जाएगी फॉगिंग

3 राउंड में होगा फॉगिंग का कार्य

5-6 घंटे तक एक वाहन करेगा फॉगिंग

प्रमुख मार्गो पर तो फॉगिंग हो रही है लेकिन सकरी गलियों में फॉगिंग नहीं हो पा रही है। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

गिरीश मिश्रा, पार्षद, सरदार पटेल नगर वार्ड

फॉगिंग तो हो रही है लेकिन जरुरत से कम। घनी आबादी वाले एरिया में नियमित रूप से फॉगिंग कराए जाने की जरूरत है।

रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड