- कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप

LUCKNOW कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को स्मार्ट सिटी स्थित सभागार में वैक्सीनेशन को गति देने के उद्देश्य से बैठक बुलाई। जिसमें रोज 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।

बाक्स

बैठक के खास बिंदु

1. अपर जिलाधिकारी पूर्वी ने बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बहुत कम हो रहा है, इस पर डीएम ने इन क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।

2. छोटा इमामबाड़ा में फिर से वैक्सीनेशन शुरू होगा, ताकि इस क्षेत्र के सभी लोगों को वैक्सीन लग सके।

3. बैंक कर्मियों और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जनपद की मुख्य ब्रांच में वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे।

4. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कर्मचारियों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन कराने के लिये मुख्यालय में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

5. बालागंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज, बरावन कला आदि क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराने के लिए कालीचरण कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

6. शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों व परिजनों व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले स्टूडेंट्स के वैक्सीनेशन के लिए जिले के 10 बड़े स्कूलों की मेन ब्रांच में दिवस वार वैक्सीनेशन कैंप और विश्वविद्यालयों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे।