लखनऊ (ब्यूरो)। हाल ही में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से उक्त प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है। जिसके बाद एलडीए की ओर से इसे इंप्लीमेंट करने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में यह भी साफ है कि जहां जरूरत होगी, वहां पर सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। इसके लिए सर्वे इत्यादि भी किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सौंदर्यीकरण होगा।

ये कदम उठाए जाएंगे
एलडीए की ओर से जो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उसमें साफ है कि 16 किमी। लंबे रिवरफ्रंट पर कई तरह के कार्य किए जाएंगे, जिसमें मुख्य रूप से ये कदम उठाए जाएंगे।।।
1-हरियाली पर फोकस
2-वाटर बस की सुविधा
3-फूड वैन की सुविधा
4-क्रिकेट स्टेडियम का संचालन

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव
एलडीए प्रशासन की ओर से उक्त प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में लाया जाएगा साथ ही शासन और सिंचाई विभाग के पास भी भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति और सिंचाई विभाग की ओर से एनओसी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के पूरे होने के बाद इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। एलडीए प्रशासन का यही प्रयास है कि जल्द से जल्द रिवरफ्रंट में उक्त सुविधाओं को शुरू किया जाए।

रिवरफ्रंट को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसे स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा जाएगा साथ ही सिंचाई विभाग से एनओसी भी ली जाएगी।
डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, एलडीए