LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको राजधानी के किसी भी जोन और एरिया में कच्ची रोड्स नजर नहीं आएंगी। इसकी वजह यह है कि नगर निगम की ओर से करीब 188 ऐसी कच्ची रोड्स का चयन किया गया है, जो लंबे समय से बदहाल हैंं। इन सभी रोड्स को नया रंग रूप देनेे की कवायद शुरू कर दी गई है, जिससे जनता को राहत मिल सके साथ ही पॉल्यूशन लेवल भी कम रहेगा। पेश है अभिषेक मिश्र की रिपोर्ट।

सभी आठ जोन किए गए चिन्हित
नगर निगम की ओर से सभी आठ जोन में कच्ची रोड्स को चिन्हित करने का सर्वे कराया गया था। इसदौरान करीब 188 ऐसी रोड्स सामने आईं, जो कच्ची हैंं। इनकी वजह से हादसा तो होने का खतरा रहता ही है साथ में इनसे उडऩे वाली धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी असर पड़ता है। इन सभी रोड्स को नई शक्ल देने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले उन रोड्स पर काम कराया जा रहा है, जहां एक्यूआई लेवल अधिक रहता है साथ ही ट्रैफिक लोड भी।

इन एरियाज में रोड्स चिन्हित
नगर निगम की ओर से मुख्य रूप से गोमतीनगर, जानकीपुरम, कानपुर रोड, सरोजनीनगर, अमौसी, अलीगंज, तालकटोरा, इंदिरानगर इत्यादि एरियाज में रोड्स चिन्हित की गई हैैं। लगभग हर जोन से 12 से अधिक कच्ची रोड्स को चिन्हित किया गया है। इस लिस्ट में आधा दर्जन मुख्य मार्गों की रोड्स को भी शामिल किया गया है।

ये होंगे फायदे
1- हादसों के ग्राफ में कमी
जब रोड्स बेहतर हो जाएंगी तो साफ है कि हादसों के ग्राफ में भी कमी देखने को मिलेगी। अभी कच्ची रोड्स की वजह से हादसे भी होते हैैं।
2-धूल की समस्या से मुक्ति
रोड्स कच्ची होने के कारण दिन भर धूल उड़ती है, जिसकी वजह से एक्यूआई लेवल में उछाल देखनेे को मिलती है।
3-एयर क्वालिटी बेहतर होगी
कच्ची रोड्स बेहतर होने से एक्यूआई लेवल पर पॉजीटिव असर रहेगा। कच्ची रोड वाले एरिया में पॉल्यूशन लेवल कम रहेगा।
4-जाम की समस्या होगी खत्म
कच्ची रोड्स की वजह से जाम की समस्या भी सामने आती है। जब रोड्स बेहतर हो जाएंगी तो जाम की समस्या से भी पब्लिक को राहत मिलेगी।

इंटरलॉकिंग भी बिछाई जाएगी
नगर निगम की ओर से कच्ची रोड्स डेवलपमेंट को लेकर दो तरह के प्लान बनाए गए हैैं। पहला प्लान यह है कि रोड्स पर ब्लैक टॉप का काम कराया जाएगा। वहीं दूसरा प्लान यह है कि जहां ब्लैक टॉप नहीं हो सकता है, वहां पर इंटरलॉकिंग वर्क कराया जाएगा। कुल मिलाकर पब्लिक को दोनों ही प्लान में राहत मिलने वाली है।

करीब 188 कच्ची रोड्स चिन्हित की गई हैैं। जिन्हें नगर निगम की ओर से नये तरीके से मेनटेन किया जा रहा है। इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया गया है। ब्लैक टॉप के साथ इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त