लखनऊ (ब्यूरो)। डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि शहर में सुचारु एवं सुगम संचालन के लिए कवायद शरू की गई है। इसके तहत चौराहों के पचास मीटर तक कोई भी ऑटो-टेंपो नहीं खड़े हो सकेंगे। वहीं पांच चौराहों पर उल्टी दिशा और सिग्नल तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान होगा। इसके लिए आईटीएमएस को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों से 50 मीटर की दूरी पर वाहनों को खड़ा करने के स्थान तय कर दिए गए हैं। कोई वाहन चालक मनमानी न कर सके इसके लिए यातायात पुलिस को संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी से संपर्क कर कार्रवाई कराने को कहा गया है।
ट्रैफिक कंट्रोलर होंगे सम्मानित
चौराहों पर तैनात टीएसआई व ट्रैफिक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को एक अप्रैल के बाद से पचास मीटर दायरे के नियम कायदे फालो कराने के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। जिन चौराहों पर एक सप्ताह तक लगातार नियम कायदे फॉलो कराने जाएंगे उनकी मानीटरिंग कर वहां पर तैनात कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
गलत दिशा में वाहन लाने वालों का चालान
आईटीएमएस के माध्यम से पॉलीटेक्निक, हजरतगंज, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, आईटी चौराहा और आलमबाग में गलत दिशा में वाहन लाने वालों का चौराहों पर लगे कैमरों से फोटो खींचकर आईटीएमएस इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चालान किया जाएगा। आईटीएमएस का सर्वर इसी फोटो के वाहन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को मोबाइल पर चालान की जानकारी देगा।

जाम से जूझते हैं ये चौराहे
- हजरतगंज
- चारबाग
- दुबग्गा
- कमता चौराहा
- पॉलीटेक्निक चौराहा
- गजरानी तिराहा
- आईटी चौराहा
- कैसरबाग बस स्टाप
- आलमबाग नहरिया
- डालीगंज पुल
- आमीनाबाद चौराहा
- बांसमंडी
- नक्खास
- चिनहट चौराहा।

रात में इन जगहों पर लगता है जाम
- ट्रांसपोर्ट नगर
- शहीद पथ कानपुर रोड
- दुबग्गा तिराहा
- मुंशी पुलिया
- आईआईएम भिठौली तिराहा
- जुनाबगंज तिराहा
- अहिमामऊ अंडरपास
- पॉलीटेक्निक चौराहा
- हजरतगंज चौराहा
- खुर्रमनगर चौराहा
- टेढ़ी पुलिया
- कमता
- बारहबिरवा
- नादरगंज